पीएम के परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में उत्तराखंड से भी जुड़ेंगे छात्र छात्राएं

January 18, 2023 | samvaad365

देहरादून में सचिवालय स्थित मीडिया सेंटर में 27 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम और पेंटिंग प्रतियोगिता की तैयारियों को लेकर कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने प्रेस वार्ता की. धन सिंह रावत ने बताया की पीएम के कार्यक्रम में उत्तराखंड के 5500 से अधिक शासकीय और अशासकीय विद्यालयों के 10 लाख से भी अधिक छात्र.छात्राएं जुड़ेंगे. बता दें की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 27 जनवरी को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में परीक्षा पर चर्चा करेंगे। इसके लिए 8375 छात्रों, 4868 शिक्षकों और 5496 अभिभावकों ने इसमें रजिस्ट्रेशन कराया है। प्रधानमंत्री के इस कार्यक्रम के लिए उत्तराखंड के 2 बच्चों का भी चयन हुआ है.

इसके साथ ही कैबिनेट मंत्री ने 20 जनवरी से 23 जनवरी तक प्रदेशभर में होने वाली पेंटिंग प्रतियोगिता को लेकर बताया की पेंटिंग्स प्रतियोगिता के लिए पीएम मोदी की किताब एग्जाम वॉरियर्स से टॉपिक चुना जाएगा. साथ ही प्रदेश के साढ़े पांच हज़ार सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में एलईडी के माध्यम से परीक्षा पर चर्चा को दिखाया जाएगा. उन्होंने कहा की प्रदेशभर के सभी सीबीएसई स्कूलों में भी पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी.

84942

You may also like