उत्तराखंड में होने वाली सेंट्रल जोन काउंसिल की बैठक फिलहाल रद्द, ये है वजह

July 12, 2023 | samvaad365
cm

देहरादून। उत्तराखंड में होने वाली 15 जुलाई को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में होने वाली सेंट्रल जोन काउंसिल (Central Zone Council) की बैठक को रद्द कर दी गई है। दरअसल, राज्य में मौसम के हालातों को देखते हुए  बैठक को फिलहाल के लिए रद्द कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें-स्कूल की छुट्टी होने संबंधी फर्जी सूचना वायरल, होगी ये कार्रवाई

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बताया कि उत्तराखंड में मौसम के हालातों और रेड अलर्ट को देखते हुए फिलहाल सेंट्रल जोन काउंसिल की बैठक को रद्द किया गया है। बता दें, सेंट्रल जोन काउंसिल की बैठक 15 जुलाई को टिहरी जिले के नरेंद्रनगर में होनी थी। सेंट्रल जोन काउंसिल (Central Zone Council) की बैठक में उत्तराखंड समेत उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्रियों ने पहुंचना था। धामी सरकार ने भी सेंट्रल जोन काउंसिल की बैठक के लिए लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली थी, लेकिन मौसम की मार के कारण प्रदेश में होने वाली सेंट्रल जोन काउंसिल की बैठक को रद्द करना पड़ा है।

यह भी पढ़ें-पहाड़ों पर मूसलाधार बारिश; ऋषिकेश में गंगा उफान पर, चेतावनी रेखा के पास पहुंचा जलस्तर

राज्य के हालातों पर जानकारी देते हुए सीएम धामी ने कहा राज्य में बारिश का अलर्ट सरकार के लिए एक चुनौती है। राज्य मे भारी बारिश और जलभराव है, सड़कें बह गई हैं, भूस्खलन हुआ है, और उसे देखते हुए संबंधित विभागों को अलर्ट मोड पर रखा गया है।  स्थिति नियंत्रित करने के प्रयास किए जा रहे हैं। सीएम धामी ने कहा कि तीर्थयात्रियों से स्थिति में सुधार होने तक अपनी यात्रा रोकने का अनुरोध किया जा रहा है।

89936

You may also like