गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब के कपाट बंद होने की तारीख का एलान, इस दिन होंगे बंद

August 28, 2023 | samvaad365

सिखों के प्रमुख तीर्थ तथा उत्तराखंड में पांचवें धाम के रूप में पहचान रखने वाले गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब के कपाट 11 अक्टूबर 2023 को शीतकाल के लिए बंद हो जाएंगे। गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब ट्रस्ट अध्यक्ष नरेंद्रजीत सिंह बिंद्रा ने इस संबंध में जानकारी दी। बिंद्रा ने बताया कि 20 मई को श्री हेमकुंड साहिब के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोले गए थे। अब तक 2,27,500 श्रद्धालुओं ने गुरु दरबार साहिब में हाजिरी भरी व माथा टेका।

यह भी पढ़ें-इस दिन लॉन्च होगा भारत का SURYAYAAN, पढ़ें क्यों है मिशन में खास 

ट्रस्ट अध्यक्ष नरेंद्रजीत सिंह बिंद्रा ने बताया कि कपाट खुलने के बाद जून माह तक हेमकुंड साहिब में तीर्थ यात्रियों की संख्या अच्छी रही। जबकि जुलाई व अगस्त माह में तीर्थ यात्राओं की संख्या में कमी आई है। उन्होंने बताया कि विगत दिवस ट्रस्टियों की बैठक में निर्णय लिया गया कि हेमकुंड साहिब के कपाट 11 अक्टूबर 2023 को बंद किए जाएंगे।

यह भी पढ़ें-पुष्पवर्षा के साथ निकाली गई टपकेश्वर महादेव की शोभायात्रा, सीएम धामी ने लिया आशिर्वाद

20 मई से शुरू हुई थी यात्रा
बता दें इस साल श्री हेमकुंड साहिब धाम की यात्रा 20 मई से शुरू हुई थी। हर साल की तरह इस बार भी हेमकुंड साहिब यात्रा के शुरू होने के बाद बर्फबारी के चलते कई बार यात्रा बाधित हुई।

यह भी पढ़ें-महिलाओं प्रतिनिधिमंडल ने सीएम धामी बांधी राखी

हर साल लाखों की संख्या में आते हैं श्रद्धालु
प्रतिवर्ष श्री हेमकुण्ड साहिब में बर्फ अधिक मात्रा में होती है उसको हटाने की सेवा भारतीय सेना के जवान करते हैं। श्री हेमकुंड साहिब की यात्रा एवं गुरु महाराज के सम्मुख मत्था टेकने के लिये प्रतिवर्ष देश-विदेश से लाखों की संख्या में श्रृद्धालु आते हैं।

यह भी पढ़ें-UTTARAKHAND WEATHER: बारिश से मिलेगी राहत! जानें क्या कहता मैसम विज्ञान केंद्र

 

91280

You may also like