चमोली में कुदरत का कहर, ढही इमारत; एक की मौत, छह घायल

August 16, 2023 | samvaad365

उत्तराखंड में कुदरत का कहर जारी है। चमोली जिले के भूस्खलन प्रभावित जोशीमठ के पास हेलंग में एक बिल्डिंग ढहने की घटना सामने आई है। बिल्डिंग में दबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है। फिलहाल एक व्यक्ति की मौत की पुष्टि की जा चुकी है। इस मकान के कई और लोग फंसे थे। जानकारी के मुताबित एसडीआरएफ की टीम ने तीन लोगों को बचा लिया है जबकि कुछ अन्य लोगों के मलबे में फंसे होने की आशंका है। वहीं इस घटना में कुल छह लोग घायल हुए हैं।

यह भी पढ़ें- INDEPENDENCE DAY: स्वतंत्रता दिवस पर सीएम धामी ने प्रदेशवासियों के लिए की ये बड़ी घोषणाएं

बता दें कि यह हादसा मंगलवार देर शाम बद्रीनाथ हाईवे पर पीपलकोटी और जोशीमठ के बीच हेलंग गांव में हुआ। मिली जानकारी के मुताबिक अलकनंदा नदी के किनारे एक क्रशर यूनिट के पास दो मंजिला मकान बना हुआ था। जो इमारत गिरी उसमें क्रशर यूनिट में काम करने वाले लोग रहते थे।

यह भी पढ़ें- खुशखबरी: 15 अगस्त के मौके पर सरकार ने तय कर की टमाटर की कीमत, अब इतने रुपए किलो मिलेगा

जिले के अतिरिक्त सूचना अधिकारी रवींद्र नेगी ने बताया कि बचाए गए लोगों को अस्पताल ले जाया गया है जबकि एसडीआरएफ के जवान इमारत में फंसे अन्य लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने की कोशिश कर रहे हैं। कथित तौर पर इमारत के अंदर चार लोगों के फंसे होने की आशंका है लेकिन अधिकारियों ने अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की है।

यह भी पढ़ें- UTTARAKHAND WEATHER: अगले दो-तीन दिन पूरे प्रदेश में जमकर बरसेंगे मेघ, रेड अलर्ट

 

 

 

90952

You may also like