Uttarakhand Weather Today: उत्तराखंड में 7 जुलाई तक येलो अलर्ट, बदरीनाथ हाईवे पर लैंडस्लाइड, यातायात बाधित

July 5, 2023 | samvaad365
badrinath highwasy band

उत्तराखंड में मौसम विभाग के अलर्ट के बाद प्रदेशभर में बारिश का सिलसिला जारी है। लगातार हो रही बारिश में पहाड़ से लेकर मैदान तक लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं। बुधवार को भी कई इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।

यह भी पढ़ें- KANWAR YATRA 2023: बाइक से कर रहे हैं कांवड़ यात्रा तो रखें इस बात का ध्यान, वरना पैदल नापना पड़ेगा रास्ता

बदरीनाथ नेशनल हाईवे फिर बाधित

बता दें कि मौसम विभाग के अनुसार आज उत्‍तराखंड के ज्यादातर क्षेत्रों में मध्यम से तीव्र बौछारें पड़ सकती हैं। मौसम विभाग ने आज देहरादून, नैनीताल, चंपावत व बागेश्वर में कहीं-कहीं भारी वर्षा की चेतावनी दी है। उत्तराखंड में 7 जुलाई तक मौसम विभाग में येलो अलर्ट जारी किया है। जबकि 8 से 14 जुलाई तक आंशिक बूंदाबांदी होने का पूर्वानुमान है। वहीं बदरीनाथ नेशनल हाईवे पर यातायात एक बार फिर से बंद है। छिनका के पास भूस्खलन हुआ है। न सिर्फ छिनका बल्कि बाजपुर और टयापुल में भी पत्थर हाईवे पर गिरे हैं।

यह भी पढ़ें- पिता ने बनाया अपनी नाबालिग बेटी को हवस का शिकार, हुआ गिरफ्तार

खाई में गिरी कार, दो की मौत; एक घायल
उत्तरकाशी। बड़ेथी बनचौरा मोटर मार्ग पर एक कार अनियंत्रित होकर खाई में गिरी। इस हादसे में मौके पर ही दो लोगों की मौत हो गई है और एक गंभीर रुप से घायल है। जिसमें चिन्यालीसौड़ के इंद्रा गांव निवासी दो व्यक्तियों की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है । घायल को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिन्यालीसौड़ पहुंचाया गया है।

 

89764

You may also like