Uttarakhand में UCC Draft के बीच दिल्ली में PM Modi से मिले CM Dhami, जानिए किन मुद्दों पर चर्चा

July 5, 2023 | samvaad365
cm dhami

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने आज दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस दौरान उनकी समान नागरिक संहिता समेत कई मुद्दों पर चर्चा हुई। इस दौरान मुख्यमंत्री धामी ने प्रधानमंत्री को बाबा नीब करौरी का मोमेंटो व उत्तराखंड का चावल भेंट किया। सीएम धामी की पीएम से मुलाकात करीब दो घंटे तक चली, जिसके बाद उन्होंने कहा कि हम समान नागरिक संहिता लागू करने में देरी नहीं करेंगे, लेकिन इसकी कोई हड़बड़ी भी नहीं है।

यह भी पढ़ें UTTARAKHAND WEATHER TODAY: उत्तराखंड में 7 जुलाई तक येलो अलर्ट, बदरीनाथ हाईवे पर लैंडस्लाइड, यातायात बाधित

बता दें कि उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता की तैयारी पूरी कर ली गई है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इन दिनों दिल्ली में हैं और केंद्रीय नेतृत्व से मुलाकात कर रहे हैं। इसी कड़ी में  सीएम धामी ने पीएम मोदी के साथ भी मुलाकात की। उनके साथ उत्तराखंड में यूसीसी की ड्राफ्ट कमेटी की चेयरपर्सन जस्टिस रंजना देसाई भी प्रधानमंत्री आवास पहुंची थीं।

यह भी पढ़ें- KANWAR YATRA 2023: बाइक से कर रहे हैं कांवड़ यात्रा तो रखें इस बात का ध्यान, वरना पैदल नापना पड़ेगा रास्ता

इन मुद्दों पर हुई चर्चा

  • सीएम धामी ने उत्तराखंड में दिसंबर में होने वाले ‘वैश्विक निवेशक सम्मेलन-2023’ में बतौर मुख्य अतिथि प्रधानमंत्री को आमंत्रित किया।
  • सीएम ने किच्छा-खटीमा रेलवे स्टेशन प्रोजेक्ट के लिए केंद्र से 1546 करोड़ की धनराशि स्वीकृत करने का अनुरोध किया।
  • अमृतसर-कोलकाता इंडस्ट्रीयल कॉरिडोर के अंतर्गत केंद्र सरकार के अंश लगभग 410 करोड़ को जल्द अवमुक्त किए जाने का अनुरोध किया।
  • जोशीमठ भू-धसांव से प्रभावितों के लिए धनराशि अवमुक्त करने का अनुरोध किया।
  • जमरानी बांध बहुउद्देशीय परियोजना की वित्तीय स्वीकृति आर्थिक मामलों की कैबिनेट कमेटी से दिलाए जाने का आग्रह किया।
  • देहरादून के मुख्य रेलवे स्टेशन को हर्रावाला शिफ्ट करने की स्वीकृति देने का भी अनुरोध किया
  • हरिद्वार में भारत सरकार के पीएसयू भेल के उपयोग में नहीं आ रही 457 एकड़ भूमि को राज्य सरकार को हस्तांतरित करने का अनुरोध किया।

 

 

89767

You may also like