पीड़ित सैनिक परिवार न्याय के लिए दर-दर भटकने को मजबूर, जानिए क्या है मामला

August 3, 2023 | samvaad365
हल्द्वानी

जफर अंसारी

हल्द्वानी। हल्द्वानी कुमाऊं के प्रवेश द्वार महानगर हल्द्वानी में एक पूर्व सैनिक परिवार ने नगर निगम के अधिकारियों पर भू माफियाओं से साठंगांठ का आरोप लगाते हुए भू माफियाओं के खिलाफ कार्यवाही की गुहार लगाई है। यहां मामला हल्द्वानी शहर के पटेल चौक के समीप का है सैनिक परिवार की मानें तो नजूल भूमि पर भू माफियाओं ने नगर निगम के अधिकारियों से साठगांठ कर करोड़ों की जमीन को बगैर फ्री होल्ड कराए ही बहुमंजली इमारत खड़ी कर दी है। नजूल जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर भू-माफिया ने करोड़ों रुपए के वारे न्यारे किए जाने की चर्चा है। शिकायतकर्ता पूर्व सैनिक का परिवार लगातार भू माफियाओं पर कार्रवाई की मांग को लेकर अधिकारी से लेकर मुख्यमंत्री धामी तक भी गुहार लगा चुके हैं लेकिन इस आश्वासन के उनको कुछ हाथ नहीं लगा है। शिकायकर्ता का कहना है कि अगर 31 अगस्त उनकी मांगों पूरा नहीं किया जाता है तो वो परिवार सहित आमरण अनशन करने को बाध्य हो जाएंगे।

यह भी पढ़ें- भू कानून समेत इन मांगों को लेकर 9 अगस्त को मुख्यमंत्री आवास कूच करेंगे राज्य आंदोलनकारी
सरकारी भूमि पर किए गए अवैध कब्जे पर कोई कार्यवाही न होने से तमाम सवाल खड़े हो रहे है। वहीं विगत 60 सालों से काबिज सैनिक परिवार को बेदखल कर नजूल की भूमि से वारेन्यारे कर रहे भूमाफियाओं के खिलाफ सख्त कार्यवाही किए जाने की मांग को लेकर अब स्वराज सेवादल ने भी आरपार की लड़ाई लडने का ऐलान किया है। स्वराज सेवादल की महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष कीर्ति दुमका ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष रमेश जोशी के निर्देशन में उन्होंने नगर आयुक्त को ज्ञापन सौंपकर पीड़ितों को न्याय दिलाने की मांग की है

यह भी पढ़ें- ऋषिकेश में PWD की लापरवाही: जानलेवा बनी सड़क; 15 दिन में हो चुके हैं आधा दर्जन हादसे

वैसे तो सूबे में भाजपा सरकार आने के बाद सीएम पुष्कार सिंह धामी द्वारा सरकारी नजूल और अवैध रूप से धार्मिक स्थलों की आड़ में जमीन पर कब्जा करने वाले भूमाफियाओं के खिलाफ अभियान चलाए हुए है लेकिन सरकार की कार्यवाही हल्द्वानी में बेअसर दिखाई दे रही है। वहीं हल्द्वानी का मामला रसुखदारों से जुड़ा बताया जा रहा है। ऐसे में कुल मिलाकर ये मामला “अंधेर नगरी चौपट राजा” वाली कहावत चरितार्थ करता दिख रहा है।

यह भी पढ़ें- 228 चयनित एलटी शिक्षकों की जल्द होगी नियुक्तिः डॉ. धन सिंह रावत

90579

You may also like