उत्‍तराखंड में मौसम ने बदली करवट, पहाड़ों में बारिश; मैदानी इलाकों में धूलभरी आंधी

May 29, 2023 | samvaad365
rainfall

उत्तराखंड में मौसम ने एक बार फिर दोपहर बाद करवट बदली। प्रदेश के पहाड़ी जिलों में बारिश और ओलावृष्टि हुई। चमोली जिले और यमुनोत्री धाम में मूसलाधार बारिश हुई। वहीं, ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश-ओलावृष्टि और बर्फबारी से ठंडक बढ़ गई है। मसूरी में बारिश के साथ जमकर ओले पड़े। उधर, मैदानी इलाकों में धूलभरी आंधी चली।

एक जून तक येलो अलर्ट जारी

बता दें कि मौसम विभाग ने आज सोमवार को ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश व ओलावृष्टि की आशंका जबकि, मैदानी इलाकों में कुछ जगहों पर बारिश और गर्जना होने की संभावना जताई थी। मौसम विभाग ने आज के लिए बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। उधर, मौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इसके अलावा इन इलाकों में तेज गर्जना के साथ 70 किलोमीटर की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चल सकती हैं। मौसम विभाग ने 29 मई से एक जून तक पर्वतीय इलाकों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।

88852

You may also like