Uttarakhand Weather: आज बिगड़ा रहेगा मौसम, ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश के आसार

March 27, 2024 | samvaad365

उत्तराखंड के ऊंचाई वाले इलाकों में आज बुधवार को हल्की बारिश होने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र ने उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जिले के कुछ स्थानों में हल्की बारिश होने की संभावना जताई है। वहीं, अन्य जिलों में मौसम साफ रहेगा। 27 मार्च को देहरादून का अधिकतम तापमान 32 और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रह सकता है।

यह भी पढ़ें- चुनाव की तैयारियों के बीच सीएम धामी ने मॉर्निंग वॉक पर ग्रामीणों से पूछी कुशलक्षेम, लिया फीडबैक

मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार प्रदेश के मैदानी क्षेत्रों में मौसम शुष्क रहने और चटख धूप खिलने के आसार हैं। हालांकि पर्वतीय क्षेत्र में आंशिक बादल छा सकते हैं जबकि उत्तरकाशी और पिथौरागढ़ के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना है। गुरुवार से तीन दिन प्रदेश में मौसम बदला रहेगा। उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में ऊंची चोटियों पर बर्फबारी और आसपास के क्षेत्र में हल्की बारिश भी हो सकती है।

97365

You may also like