Uttarakhand Weather: अगले चार दिन भारी बारिश की संभावना; यलो अलर्ट जारी

September 11, 2023 | samvaad365

उत्तराखंड में एक बार फिर से बारिश का सिलसिला जारी हो गया है। मौसम विभाग ने ज्यादातर क्षेत्रों में बारिश की संभावना जताई है। जिसको लेकर अलर्ट भी जारी किया गया है। एक तरफ जहां बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली है वहीं दूसरी ओर बारिश का क्रम बना रहने से सड़कों पर भूस्खलन व भूधंसाव का दौर भी शुरू हो गया है। लोगों को घंटों सड़कों पर बिताने पड़ रहे हैं।

चार दिनों तक ऐसा रहेगा मौसम का हाल  

वहीं आज और आने वाले चार दिनों तक यहां बादलों का डेरा रहने की संभावना है। उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में अगले चार दिन हवाओं के साथ भारी बारिश की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से दून समेत पर्वतीय जिलों के साथ ऊधमसिंह नगर के कुछ इलाकों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

यह भी पढ़ें- उत्तरकाशी में लगे भूकंप के झटके, डर के साए में बीती लोगों की रात, इतनी रही तीव्रता

ऊधमसिंह नगर और चंपावत जिले में आज स्कूल बंद

सोमवार को भी बारिश के भारी अलर्ट को देखते हुए ऊधमसिंह नगर और  चंपावत जिले में बारहवीं तक के स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों में छुट्टी घोषित की गई है।

यह भी पढ़ें-  चार अभियुक्तों ने ATM से की 2 लाख 70 हजार रूपये की चोरी,पुलिस ने किया गिरफ्तार

बदरीनाथ-केदारनाथ में सीजन की पहली बर्फबारी
बदरीनाथ-केदारनाथ में सीजन की पहली बर्फबारी हुई। धाम में कड़ाके ठंड पड़ने लगी तो वहीं निचले क्षेत्रों में भी ठंड बढ़ने लगी।

91694

You may also like