7 फीट मोटी बर्फ की चादर से ढका केदारधाम

February 9, 2019 | samvaad365

उत्तराखंड में इन दिनों जहां मैदानी इलाकों में रिमझिम बारिश हो रही है वहीं पहाड़ों में भारी बर्फबारी के चलते हर तरफ बर्फ की सफेद चादर से पहाड़ ढक चुके हैं। वहीं अगर बात केदारनाथ धाम की की जाए तो बर्फबारी के चलते केदारनाथ धाम भी हिमनगरी में बदल गया है। जिसकी वजह से केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्य भी बुरी तरह से प्रभावित हो गया है। क्षेत्र में लगातार हो रहे हिमापात के चलते इलाके में कड़ाके की ठंड भी बढ़ गई है। वहीं आम जनजीवन भी बर्फबारी की वजह से पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो गया है। वहीं भले ही केदारघाटी में बर्फबारी हो रही है लेकिन प्रशासन ने लोगों को राहत देने का काम शुरू कर दिया है। बर्फ की वजह से जो मार्ग बंद हो चुके हैं कार्यदायी संस्था द्वारा उन मार्गों से बर्फ हटाने का काम किया जा रहा है। वहीं ऊखीमठ-चोपता-गोपेश्वर हाईवे को खोल दिए जाने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली है। बताते चलें कि इस समय केदारघाटी 7 फीट बर्फ की मोटी चादर से लिपटी हुई है। फिलहाल केदारनाथ  में बर्फ हटाने का काम किया जा रहा है।

यह खबर भी पढ़ें-एम्स ऋषिकेश में अस्थिरोग विभाग की ओर से किया गया कार्यशाला का आयोजन

यह खबर भी पढ़ें- एम्स ऋषिकेश में मोतियाबिंद के मरीजों के लिए निशुल्क ऑपरेशन की सुविधा शुरू

रुद्रप्रयाग/कुलदीप राणा

32134

You may also like