चमोली: दो स्टोन क्रशर सीज… बिना तहसील प्रशासन की अनुमति के हो रहे थे संचालित

May 21, 2020 | samvaad365

चमोली: जोशीमठ तहसील प्रशासन ने धौलीगंगा में कार्यरत जल विद्युत परियोजना एनटीपीसी की कार्यरत ऋत्विक कंपनी के दो स्टोन क्रशर सीज कर दिये हैं। कंपनी प्रबंधन की ओर से बीते कुछ समय से यहां तपोवन में स्थापित दो स्टोन क्रशरों का संचालन बिना तहसील प्रशासन की अनुमति से किया जा रहा था। जिसकी जानकारी मिलने में तहसील प्रशासन की ओर से बुधवार को मामले में कार्रवाई करते हुए कंपनी के दोनों स्टोन क्रशर सीज करने की कार्रवाई की गई है। उप जिलाधिकारी अनिल चन्याल का कहना है कि परियोजना निर्माण कर रही ऋत्विक कंपनी के दो स्टोन क्रशर सील कर दिये गये हैं। मामले में नियमानुसार दण्ड की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी व कंपनी की ओर से नियमों के अनुसार अनुमति के बाद संचालन की अनुमति प्रदान की जाएगी।

यह खबर भी पढ़ें-टिहरी: जिले में बढ़ रहे कोरोना के मामले… स्वास्थ्य विभाग हुआ अलर्ट

संवाद365/पुष्कर नेगी

49983

You may also like