हरिद्वार: खुल गया मनसा देवी मंदिर… मंदिर को किया जा रहा सैनिटाइज

June 8, 2020 | samvaad365

हरिद्वार: अनलॉक 1 के तहत सरकार के दिशा निर्देश अनुसार हरिद्वार में भी आज हर की पौड़ी सहित मां वैष्णो देवी के शक्ति पीठ और सिद्ध पीठ के मंदिर भी खोल दिए गए, आपको बता दें कि करोना महामारी के चलते जहां मंदिरों को कल ही सैनेटाइज किया जा चुका था तो वहीं आज मंदिरो में आने वाले श्रद्धालुओं की भी स्क्रीनिंग की गई. मां मनसा देवी सिद्ध पीठ ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी महाराज ने बताया कि हमने मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं से निवेदन किया है कि मंदिर में न किसी मूर्ति को स्पर्श करें और न ही घंटियों को बजाएं। साथ ही  मूर्ति पर प्रसाद आदि अर्पण भी नहीं किया जा सकता। साथ ही पुजारियों को भी दिशा निर्देश दिए गए हैं, कि किसी भी श्रद्धालु के माथे पर टीका नहीं लगाएंगे और ना ही उनको प्रसाद देंगे.

वही मंदिर के पुजारी ने भी बताया कि किस तरह से श्रद्धालुओं के लिए व्यवस्थाएं की जा रही हैं। उन्होंने बताया कि श्रद्धालुओं से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाया जा रहा है। भले ही श्रद्धालुओं के लिए मंदिर खोल दिए गए हों लेकिन अभी भी श्रद्धालुओं की संख्या जहां कम नजर आ रही है तो वहीं सभी नियमों का पालन भी करवाया जा रहा है।

यह खबर भी पढ़ें-कौशांबी: गंगा नदी में डूबे दो बच्चे… एक का शव बरामद दूसरे की तलाश जारी

संवाद365/नरेश तोमर

50630

You may also like