चमोली: माता मूर्ति मंदिर पहुंचे भगवान नर नारायण, सोशल डिस्टेंसिंग का रखा गया ध्यान

July 27, 2020 | samvaad365

चमोली: बदरीनाथ मंदिर में जलाभिभिषेक एवं पूजा अर्चना के बाद सुबह 9 बजे भगवान नर और नारायण की शोभा यात्रा माता मूर्ति मंदिर के लिए प्रस्थान की गई। भगवान नर नारायण अपनी माता से मिलने माता मूर्ति मंदिर पहुँचे। शास्त्रों के अनुसार हस्र नक्षत्र कर्क राशिकीय सूर्य के पवित्र दिवस को भगवान नर नारायण का जन्म हुआ था और प्रत्येक वर्ष अपने जन्म दिवस के अवसर पर भगवान नर नारयण अपनी माँ से मिलने पहुँचते है। बदरीनाथ से 3 किमी दूर माता मूर्ति मंदिर स्थापित है। यह दिवस दो दिन का होता है नर नारायण, उत्सव के पहले दिन माता मूर्ति से मिलने के बाद दूसरे दिन लीला ढूंगी पहुंचेंगे। जहां भगवान नर नारायण का अभिषेक किया जाएगा।

https://youtu.be/NMebRyNdO9Q

वहीं कोरोना काल के चलते शोभा यात्रा में इस बार ज्यादा श्रद्धालु मौजूद नहीं रहे। यात्रा में सामाजिक दूरी का पूरा ख्याल रखा गया।  शोभायात्र माता मूर्ति मंदिर पहुँचने के बाद नर नारयण ने अपनी माता से भेंट की एवं साथ ही वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ धर्माधिकारी भुवन चंद्र उनियाल के द्वारा पूजा अर्चना की गई। मौजूद श्रद्धालुओं को धर्माधिकारी उनियाल द्वारा माता मूर्ति एवं नर नारयण के जीवनी से भी परिचित करवाया। इस अवसर पर धर्माधिकारी भुवन चंद्र उनियाल , बदरीनाथ थानाध्यक्ष सतेंद्र सिंह, विनोद चौरसिया, सीखा तेगरवाल, चंदन नागरकोटि, राजू चौहान, राहुल मेहता, विकास सनवाल सहित अन्य लोग मौजूद रहे ।

यह खबर भी पढ़ें-उत्तराखण्ड यंग थिंकर्स मीट की वर्चुअल कांफ्रेंस के माध्यम से सीएम रावत ने युवाओं को किया संबोधित

संवाद365/पुष्कर नेगी

52364

You may also like