उत्तराखंड : प्रसिद्ध लोकगायक गढ़रत्न नरेन्द्र सिंह नेगी जी को मिली डॉक्टर ऑफ लेटर्स की उपाधि

December 1, 2021 | samvaad365

एचएनबी गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय में आज नौवां दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया। जिसमें उत्तराखंड के प्रसिद्ध लोकगायक गढ़रत्न नरेन्द्र सिंह नेगी जी को लोककला और संगीत में अतुलनीय योगदान के लिए डॉक्टर ऑफ लेटर्स की उपाधि प्रदान की गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि चीफ ऑफ डिफेन्स स्टाफ, रक्षा-मंत्रालय, भारत सरकार जनरल बिपिन रावत भी कार्यक्रम में मौजूद रहे । वहीं, केंद्रीय शिक्षामंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी मुख्य अतिथि ऑनलाइन जुड़े। उत्तराखंड के पौड़ी जिले के “गढ़ रत्न” नरेंद्र सिंह नेगी को गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय डॉक्टर ऑफ लेटर्स की उपाधि मिलने पर पूरे उत्तराखंड को बेहद खुशी है ।

वहीं उतराख्ंड के प्रसिद्धि लोकगायक नरेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि गढ़वाल विश्वविद्यालय द्वारा उन्हें दिए जाने वाला ये सम्मान मातृभूमि उत्तराखंड और इसके साहित्यकारों, लोकगायकों, कलाकरों का सम्मान है, इस अवसर पर उन्होंने विश्वविद्यालय के माध्यम से लोकभाषा और लोकसंस्कृति को बढ़ावा देने की अपील की। बता दे की गढ़ रत्न” नरेंद्र सिंह नेगी आज किसी परिचय के मोहताज नहीं है । उन्होनें अपने लोकगीतों, गायकी, कवि , परफ़ॉर्मर, संगीतकार और महान लेखक के बलबूते उत्तराखंड का नाम भारत में ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में गौरान्वित किया हैं। यही कारण है कि आज हर कोई कहता है कि यदि आपको उत्तराखंड के विष्य में कुछ भी जानना हैं तो नरेंद्र सिंह नेगी के गीत सुन लीजिए । संवाद365 भी लोकगायक गढ़रत्न नरेन्द्र सिंह नेगी को डॉक्टर ऑफ लेटर्स की उपाधि मिलने पर शुभकानमाएं देता है ।

संवाद365,डेस्क

69642

You may also like