श्रीनगर में युवा संवाद कार्यक्रम में सीएम धामी और सांसद तेजस्वी सूर्या ने किया जनता को संबोधित

December 21, 2021 | samvaad365

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं भा.ज.यु.मो. राष्ट्रीय अध्यक्ष, सांसद तेजस्वी सूर्या ने मंगलवार को श्रीनगर में युवा संवाद कार्यक्रम में प्रतिभाग कर जनसभा को संबोधित किया ।  इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उन्हें आज युवाओं के बीच आकर अपने को गौरवशाली महसूस कर रहा हूं। उन्होंने कहा युवा वह होता है जिसके पैरों में गति होती है, जिसकी आवाज एवं इरादे बुलंद होते हैं, असंभव को संभव बनाना जानता हो, एवं जो अपने लक्ष्य को भलीभांति साधना जानता हो।  हमारी युवा शक्ति प्रदेश में विकास की नई नींव रखने के साथ प्रदेश के भाग्य को बदलेगी। प्रदेश सरकार की यह प्राथमिकता है की युवाओं को नए अवसर प्रदान करवाएं । प्रदेश के युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए 24000 पदों पर भर्ती प्रक्रिया जारी है। इस दौरान मुख्यमंत्री  धामी ने वात्सल्य योजना,  महालक्ष्मी किट जैसी तमाम जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया।
इस दौरान कैबिनेट मंत्री डॉ धन सिंह रावत, भा.ज.यु.मो. प्रदेश अध्यक्ष कुंदन लटवाल, भा.ज.यु.मो. राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नेहा जोशी, एवं अन्य लोग मौजूद रहे।

संवाद365,डेस्क

70448

You may also like