देहरादून: पर्स लूटने वाले दो शातिर युवकों को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर किया गिरफ्तार

June 12, 2022 | samvaad365

मोबाइल व पर्स लूट करने वाले दो शातिर अभियुक्त घटना के 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार

घटना का विवरण

दिनांक 10/06/ 22 को थाना रायपुर पर वादिनी श्रीमती नीलम पत्नी श्री धर्मपाल सिंह निवासी इंद्रप्रस्थ एनक्लेव थाना नेहरू कॉलोनी देहरादून ने थाना आकर तहरीर दी कि रिंग रोड निर्वाचन आयोग के पास दो स्कूटी सवार लड़कों द्वारा वादिनी के साथ धक्का-मुक्की कर पर्स व मोबाइल लूट कर मौके से भाग गए। सूचना पर थानाध्यक्ष रायपुर द्वारा तत्काल मुकदमा अपराध संख्या 223 /22 धारा 392 आईपीसी पंजीकृत कर विवेचना उपनिरीक्षक प्रेम सिंह नेगी के सुपुर्द की गई एवं अभियोग के अनावरण हेतु तत्काल दो टीमों का गठन किया गया !

पुलिस टीम द्वारा की गई कार्रवाई

अभियोग के अनावरण हेतु श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून द्वारा दिए गए आदेश में क्रम में श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नेहरू कॉलोनी महोदय की दिशा निर्देशन में थानाध्यक्ष रायपुर द्वारा टीम गठित करते हुए घटनास्थल के पास लगे करीब 15 सीसीटीवी कैमरा को चेक किया गया जिस पर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर दो स्कूटी सवार संदिग्ध व्यक्ति को लाडपुर जंगल सीक्यूआई तिराहे के पास से पकड़ा
नाम पता पूछने पर दोनों के द्वारा अपना नाम क्रमशः बॉबी पुत्र राजपाल निवासी अंबेडकर कॉलोनी थाना रायपुर देहरादून उम्र 20 वर्ष राधेश्याम पुत्र धर्मवीर सिंह निवासी गोविंदगढ़ यमुना कॉलोनी थाना कैंट देहरादून बताया पकड़े गए व्यक्तियों की तलाशी लेने पर घटना में वादिनी का लूटा हुआ मोबाइल वापस एटीएम कार्ड व नगद धनराशि बरामद हुई अभियुक्तों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त
1-बॉबी पुत्र राजपाल, निवासी अंबेडकर कॉलोनी थाना रायपुर देहरादून उम्र 20 वर्ष
2-राधेश्याम पुत्र धर्मवीर सिंह, निवासी गोविंदगढ़ यमुना कॉलोनी थाना कैंट देहरादून 26 वर्ष

संवाद 365, संदीप रावत

यह भी पढ़ें- आप ने क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड पर उठाए कई सवाल, एसोसिएशन पर लगाए कई गंभीर आरोप

77103

You may also like