मशहूर सिंगर KK का निधन, सदाबहार गानों के जरिए बनाई थी करोड़ों लोगों के दिलों में जगह

June 1, 2022 | samvaad365

मशहूर सिंगर केके का मंगलवार को कोलकाता में एक कॉन्सर्ट में अचानक तबियत बिगड़ने के बाद निधन हो गया है. उनके निधन के बाद से हर कोई स्तब्ध है. कुछ दिन पहले ही मशहूर पंजाबी सिंगर की हत्या के बाद अब केक के निधन से संगीत प्रेमी स्तब्ध हैं.

कृष्ण कुमार कुन्नथ यानी केके बॉलीवुड के जाने माने सिंगर्स में से एक थे. 1999 में उन्होंने फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ के हिट सोंग ‘तड़प तड़प’ से बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाई . जो आज भी बहुत से लोगों की फेवरेट लिस्ट में शामिल है.

लेकिन देश के दिल में उन्होंने अपनी एलबम पल से जगह बनाई. एलबम के दो गाने ‘यारों जी भर के जीलो पल’ और ‘हम रहें या ना रहें कल’ 90’s किड्स के लिए दोस्ती, जिंदगी और यादों का एक एंथम बन गया.

इसके अलावा बॉलीवुड फिल्मों में उनहोंने एक के बाद एक सूपर हिट औऱ सदाबहार गानें गाकर अपना लोहा मनावा लिया. केके को उनके रोमेंटिक सांग्स के लिए हमेशा याद किया जाएगा. ‘जरा सा’, तुही मेरी शब है, तू जो मिला, बीते लम्हें, तड़प-तड़प, जिंदगी दो पल की, दिल क्यों ये मेरा, आंखों में तेरी’, ‘मैंने दिल से कहा’, ‘आवारापन बंजारापन’ जैसे गाने आप के भी फेवरेच लिस्ट में शामिल होंगे.

आज केके के जाने से संगीत जगत को एक बहुत बड़ा नुकसान हुआ है. क्या राजनेता और क्या बॉलीवुड सितारे सभी ने केके के निधन पर शोक जताया है. प्रधानमंत्री मोदी गृहमंत्री अमित शाह से लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तमाम हस्तियों ने केके के निधन पर शोक जताया है…
केके के निधन के बाद कोलकाता में उनकी आखिरी परफॉर्मेंस का वीडियो भी वायरल हो रहा है… जिसमें वो स्टेज पर अपना हिट सोंग ‘हम रहें या ना रहें कल’ गा रहे हैं…

केके का जाने से आज बचपन की वो यादें भी चली गईं जो उनके गीतों के रूप में हमेशा हमारे साथ रहेंगी.

(संवाद 365, ज्योत्सना थपलियाल)

यह भी पढ़ें-   मंगलवार को राज्यसभा सांसद प्रत्याशी के नामांकन में शामिल हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

76649

You may also like