गैरसैंण बजट सत्र, चम्पावत चुनाव और भू कानून को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सरकार पर साधा निशाना

June 1, 2022 | samvaad365

एक कार्यक्रम में शिरकत करने मसूरी पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भाजपा सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा की सरकार की मंशा बजट सत्र को लेकर स्पष्ट नहीं है , और वह इसके खिलाफ पार्टी के शीर्ष नेताओं से वार्ता कर निंदा प्रस्ताव और विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव सदन में पेश करने के लिए कहेंगे । उन्होंने कहा की गैरसैंण में सत्र को लेकर किसी भी प्रकार की बहानेबाजी नहीं चलेगी । गैरसैण में विधानसभा का बजट सत्र न करना विधानसभा का अपमान है , साथ ही जैन भावनाओं का भी अपमान है ।बजट सत्र यदि गैरसैंण में नहीं हो पाता तो आगे भी कोई सत्र वहां होगा इस पर भी संशय है

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने राज्य सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि चंपावत चुनाव में सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग किया जा रहा है , और पूरा तंत्र चुनाव में मुख्यमंत्री को जिताने में लगा हुआ है,,, लेकिन कांग्रेस प्रत्याशी वहां पर पूरे दमखम के साथ चुनाव लड़ रही है , और पूरी कांग्रेस पार्टी उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रही है । उन्होंने उम्मीद जताई की चंपावत उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी विजय होंगे .

उन्होंने कहा कि चार धाम यात्रा में अवस्थाओं का बोलबाला है और यात्रियों की मृत्यु दर बढ़ रही है , साथ ही चिकित्सा सुविधा भी यात्रियों को नहीं मिल पा रही है। उन्होंने कहा की प्रदेश सरकार अन्य प्रदेशों से आने वाले यात्रियों का पंजीकरण उन्हीं के प्रदेश से कर कर यहां पर आए ताकि यहां की व्यवस्थाएं बनी रहे।

उन्होंने भू कानून को लेकर भी सरकार को घेरा और कहा कि सरकार की मंशा सशक्त कानून को लेकर स्पष्ट नहीं है.

संवाद 365, दिनेश कुमार

यह भी पढ़ें-  मशहूर सिंगर KK का निधन, सदाबहार गानों के जरिए बनाई थी करोड़ों लोगों के दिलों में जगह

76653

You may also like