“प्रीतम भरतवाण जागर ढोल सागर इंटर नेशनल अकेडमी” होने जा रही शुरू, इच्छुक अभ्यार्थी करें आवेदन

October 14, 2021 | samvaad365

पद्मश्री जागर सम्राट प्रीतम भरतवाण अपने लोकगायन के साथ ही समय समय पर उत्तराखंड की संस्कृति के संरक्षण के लिए काम करते रहते हैं । एक बार फिर प्रीतम भरतवाण एक ऐसी पहल शुरू करने जा रहे हैं जिसकी जानकारी उन्होनें देहरादून प्रेस कल्ब में प्रेस वार्ता कर दी । उन्होनें बताया कि 17 अक्टूबर 2021 को राज्य के मुखिया पुष्कर सिंह धामी व अन्य कैबिनेट मंत्रियो की उपस्थिति में प्रीतम भरतावाण जागर ढोल सागर इंटर नेशनल अकेडमी का शुभारंभ किया जाएगा । साथ ही प्रसिद्ध 105 वषिय ढोलसागर ज्ञाता शेरदास व 81 वर्षिय कमलदास व अन्य कलाकारो का इस दिन सम्मानित भी किया जाएगा । इस, दौरान अमेरिकन छात्र भी यहां उपस्थित रहेंगे और कुछ लोग ऑनलाइन माध्यम से जुडेंगे।  प्रीतम भरतवाण ने साफ तौर पर कहा इस अकेडमी को शुरू करने का उनका उद्देश्य सभी इच्छुक अभ्यार्थी को उत्तराखंड के वाघ यंत्रो को बजाना सीखाना है ताकि सभी लोग उत्तराखंज के वाघ यंत्रो से रूबरू हो सके जिसके लिए उन्होनें सभी छाक्ष छात्राओं से JAAGARDHOLSAAGAR@GMAIL.COM में आवेदन करने की अपील की है । प्रेस वार्ता के बाद पद्मश्री जागर सम्राट प्रीतम भरतवाण ने मौके पर उत्तराखंड के वात्र यंत्र बजाकर समां बांधा

संवाद365,रेनू उप्रेती 

67823

You may also like