गर्व का पल : रॉक स्टार पवनदीप राजन ने जीता पूरे देश का दिल, इंडियन आइडल-12 के बने विजेता,सीएम धामी सहित पूर्व सीएम ने दी बधाई 

August 16, 2021 | samvaad365

उत्तराखंड के लिए बेहद ही सुखद पल है और बड़ी खुशखबरी क्योकि देवभूमि के सपूत पवनदीप राजन इंडियन आइडल-12 के विजेता बन चुके हैं। लम्बे समय से वो इंडियन आइडल-12 में अपनी शानदार गायकी व विभिन्न वाघयंत्र बजाने की कला से सभी का दिल जीतते आए हैं । और बीते दिन 15 अगस्त को इंडियन आइडल सीजन 12 के फिनाले में पूरे देश की जनता का प्यार ऱॉक स्टार पवनदीप राजन को मिला है, पहाड़वासियों की दुआएं रंग लाईं,और उन्हें इंडियन आइडल-12 के खिताब से नवाजा गया ।

उत्तराखंड के रहने वाले पवनदीप को इंडियन आइडल की ट्रॉफी के साथ 25 लाख रुपये और एक कार इनाम में मिली है। पवनदीप की जीत के बाद उत्तराखंड में जश्न का माहौल है। बीती रात इंडियन आइडल के विजेता के रूप में जैसे ही पवनदीप के नाम की घोषणा हुई, वहां मौजूद उनके माता-पिता और परिजनों की आंखों में खुशी के आंसू छलक पड़े। वहीं ट्रॉफी की मजबूत दावेदार मानी जा रहीं अरुणिता कांजीलाल दूसरे स्थान पर रहीं। सयाली कांबले तीसरे, मोहम्मद दानिश चौथे, निहाल पांचवे और शनमुखप्रिया छठे स्थान पर रहीं। इस बार खुद को फिनाले की रेस में बनाए रखने के लिए कंटेस्टेंट्स को काफी संघर्ष करना पड़ा।12 घंटे तक चले फिनाले एपिसोड में कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा पहुंचे। इनके अलावा द ग्रेट खली भी शो में मेहमान थे। शो के जज हिमेश रेशमिया, सोनू कक्कड़ और अनु मलिक रहे। ‘इंडियन आइडल’ के 12वें सीजन को आदित्य नारायण ने होस्ट किया। फिनाले में भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया ने भी हंसी का तड़का लगाया।

पूरे उत्तराखंड के लोग मना रहे जश्न

जैसे ही इंडियन आइडल की ट्रॉफी पवनदीप के नाम हुई वैसे ही उत्तराखंड में जश्न का माहौल बन गया ।हर कोई पवनदीप की जीत पर प्रसन्न है। और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दे रहा है।

सीएम धामी सहित पूर्व सीएम ने दी बधाई 

सीएम धामी ने भी पवनदीप राजन के शो जीतने पर उन्हें बघाई दी व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है ।

पूर्व सीएम त्रिवेन्द्र रावत ने भी पवनदीप राजन को बधाई देकर कहा पूरे उत्तराखंड के लिए गर्व की बात है आपने देश का दिल जीता है । आपके उज्जवल भविष्य की कामना ।

संवाद365,डेस्क

 

64997

You may also like