टिहरी : लामरीधार स्टेडियम में ढोल वितरण कार्यक्रम का हुआ आयोजन, जागर सम्राट प्रीतम संग 37 ढोल वादकों ने बजाए ढोल

October 23, 2021 | samvaad365

टिहरी जिले के लामरीधार स्टेडियम में 22 अक्टूबर को ढोल वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें उत्तराखंड के लोकगायक व जागर सम्राट पद्मत्री प्रीतम भरतवाण मौजूद रहे । जहां उनका फूल मालाओं के साथ भव्य स्वागत किया गया । इस दौरान टिहरी विधायक धन सिंह नेगी भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे । जागर सम्राट प्रीतम भरतवाण और टिहरी विधायक धन सिंह नेगी ने कार्यक्रम की शुरुआत की। कार्यक्रम में 37 ढोल वादकों को ढोल-दमाऊं वितरित किया गया। इस दौरान सभी 37 ढोल वादकों ने पद्मश्री प्रीतम भरतवाण के साथ ढोल सागर की प्रस्तुति दी तो पूरा क्षेत्र ढोल की थाप पर थिरक उठा।

बता दे की ढोल दमाऊ देव भूमि का आधार है, यह हमारी संस्कृति का अहम हिस्सा है, इनके बिना हमारी संस्कृति अधूरी है। ढोल-दमाऊ हमारे जीवन से जुड़ा वाद्यय यंत्र है। जिसके लिए जागर सम्राट प्रीतम भरतवाण ढोल सागर कला को देश दुनिया तक पहुंचाने का काम कर रहे हैं, वह समय-समय पर अमेरिका की यूनिवर्सिटी में ढोल सागर पर बतौर विजिटिंग प्रोफेसर व्याख्यान देते हैं। पद्मश्री प्रीतम भरतवाण ने बताया कि इस समय वो दुनिया के 18 विश्वविद्यालय में ढोल विधा पर काम कर रहे है। लगभग साढ़े चार हजार छात्र उनके साथ ढोल पर शोध कर रहे हैं। उन्होनें कहा कि हर किसी को अफनी संस्कृति को बचाने व इसे बढाने के लिए समय समय पर ऐसे कार्यक्रम करना जरूरी हैं साथ ही उन्होनें संस्कृति से जुड़े वाघ यंत्रो को सीखने व संगीत की शिक्षा के लिए हाल में शुरू की गई प्रीतम भरतवाण जागर ढोल सागर इंटर नेशनल अकेडमी से जुड़ने का भी लोगों से आहवान किया । ताकि आने वाली पीढ़ी को संस्कृति का महत्व पता चल सके ।

संवाद365,डेस्क

68219

You may also like