टिहरी: डीएम ने किया बाल पलाश योजना का शुभारंभ

December 29, 2019 | samvaad365

टिहरी जिला मुख्यालय के सीडीओ सभागार में डीएम डॉ वी षणमुगम और सीडीओ अभिषेक रुहेला ने बाल पलाश योजना का शुभारंभ किया. डीएम ने कहा कि नौनिहालों को भरपूर पोषण मिले इसके लिए प्रदेश सरकार की कई योजनाएं संचालित हो रही है. सरकार ने तीन से छह वर्ष तक के नौनिहालों के लिए नई बाल पलाश योजना शुरु की है, जिसमें सप्ताह के सोमवार और मंगलवार को केला व अन्य मौसमी फल तथा बुधवार और शनिवार को एक.एक अंडा आंगनवाडी केंद्रों के माध्यम से नौनिहालों को दिया जाएगा. उन्होंने बैठक में मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिए कि सरकार की योजना का लाभ  सभी नौनिहालों को मिलना चाहिए.

(संवाद 365/ बलवंत रावत )

 

 

44982

You may also like