बिजनौर के नजीबाबाद थाने में पुलिस कस्टडी में एक युवक की मौत

March 6, 2022 | samvaad365

बिजनौर के नजीबाबाद थाने में पुलिस कस्टडी में एक युवक की मौत हो गई जिसके बाद गुस्साए परिजनों ने थाने पहुंचकर हंगामा किया और पुलिस पर हत्या करने का आरोप लगाया पुलिस कस्टडी में हुई युवक की मौत के बाद समस्त थाना स्टाफ के हाथ पांव फूल गए हालांकि इस पूरे मामले में पुलिस कुछ भी बताने के लिए तैयार नहीं है। आखिर पुलिस कस्टडी में ऐसे ही मौत का सिलसिला कब तक चलता रहेगा मृतक के परिजनों ने थाना प्रभारी पर हत्या का आरोप लगाया है।

दरअसल बिजनौर के हलदौर निवासी सुनील कुमार नजीबाबाद के गांव चौगावा के ग्राम प्रधान के घर पर अनाज के कट्टे चोरी करते हुए पकड़ा गया बाद में ग्राम प्रधान ने डायल 112 को सूचना दी और आरोपी सुनील को डायल 112 के हवाले कर दिया । बाद में डायल 112 ने सुनील को नजीबाबाद थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया जहां पर रात्रि में किसी वक्त सुनील की मौत हो गई । पुलिस कस्टडी में अचानक हुई सुनील की मौत के बाद थाने में तैनात थाना प्रभारी के होश उड़ गए । आपाधापी में पुलिस ने अपने कर्मकांड को छुपाने के लिए मृतक के परिजनों को सूचना दी । सुनील कुमार की मौत की सूचना से परिजन भी हैरान रह गए बाद में रोते बिलखते थाने पहुंचे सुनील कुमार के परिजनों ने पुलिस पर हत्या का आरोप लगाते हुए थाने में हंगामा काटा । आखिर में देखते-देखते भारतीय किसान यूनियन के लोग भी वहां पर पहुंच गए और घंटों तक वार्ता का दौर शुरू हो गया फिलहाल मृतक सुनील के परिजनों ने नजीबाबाद पुलिस पर हत्या का आरोप लगाते हुए इंसाफ की मांग की है।

संवाद365,डेस्क

 

73042

You may also like