कोरोना वॉरियर्स पर हमला किया तो होगी सख्त सजा… केंद्र का नया अध्यादेश

April 22, 2020 | samvaad365

देशभर में कई जगहों पर कोरोना वॉरियर्स पर हमले को लेकर अब सरकार सख्त हो गई है. इसके लिए सरकार नया अध्यादेश लायी है. अब अगर कोरोना वॉरियर्स पर हमला होता है तो वो गैर जमानती अपराध की श्रेणी में आएगा.  इस पूरे मामले की 30 दिनों में जांच पूरी होगी और एक साल में फैसला आएगा, अब ऐसे मामलों में सजा का प्रावधान 3 महीने से 5 साल तक का होगा. साथ ही घटना की गंभीरता के आधार पर 50 हजार से 2 लाख तक का जुर्माना भी लगेगा. साथ ही कोरोना वॉरियर्स के वाहन और क्लिनिक के नुकसान के मामले में आरोपियों से मुआवजे के रूप में बाजार मूल्य की दोगुनी दर ली जाएगी.

(संवाद 365/ डेस्क)

https://youtu.be/UeIEXRasGkE

यह भी पढ़ें-9 साल की बच्ची ने दिखाया मदद का जज्बा

48868

You may also like