मशहूर सिंगर कैलाश खेर पर हमला, लाइव कॉन्सर्ट के दौरान युवकों ने फेंक मारी बोतल, गिरफ्तार

January 30, 2023 | samvaad365

कर्णाटक में तीन दिवसीय हम्पी महोत्सव का आयोजन किया जा रहा था। 29 जनवरी रविवार को महोत्सव में कई सारे गायकारों ने अपने गानों से कार्यक्रम में समां बाँधा। वहीं कार्यक्रम में पहुंचे गायक कैलाश खेर ने अपने गानों पर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। इसी दौरान दर्शकों में मौजूद 2 युवकों ने कैलाश खेर पर हमला कर दिया। युवकों ने कैलाश खेर पर बोतल दे मारी जिससे पूरे कार्यक्रम में भगदड़ मच गई।

जानें पूरा मामला

कर्णाटक में चल रहे तीन दिवसीय हम्पी महोत्सव 27 जनवरी से शुरू होकर 29 जनवरी तक चला। महोत्सव में जानें माने कलाकार भी पहुंचे जिन्होंने महोत्सव में अपनी कला का प्रदर्शन लोगों का मनोरंजन किया। कार्यक्रम में मशहूर गायक कैलाश खेर भी पहुंचे थे जिन्होंने अपने गानों से महोत्सव में चार चाँद लगा दिए। कैलाश खेर की परफॉरमेंस का लोग आनंद ले ही रहे थे की तभी दर्शकों में मौजूद 2 युवकों ने कैलाश खेर पर बोतल फेंक हमला कर दिया। युवकों में कैलाश खेर से कन्नड़ सांग की मांग की थी। मांग पूरी न होने पर गुस्साए युवकों ने कैलाश खेर पर बोतल दे मारी।

देखें वीडियो :

युवकों को पुलिस ने हिरासत में लिया

हमलावर युअवकों को फ़िलहाल ने पुलिस ने हिरासत में ले लिया है कर उनपर मुकदमा भी दर्ज हो चूका है। बात दें की हम्पी महोत्सव में कन्नड़ प्लेबेक सिंगर अर्जुन, विजय प्रकाश, रघु दीक्षित और अनन्या भात ने परफॉर्म किया साथ ही बॉलीवुड से अरमान मालिक और कैलाश खेर ने अपना जादू बिखेरा।

संवाद 365, दिविज बहुगुणा

यह भी पढ़ें : जोशीमठ में सर्वे का कार्य पूरा, राहत पैकेज के प्रस्ताव को आज दिया जा सकता है अंतिम रूप

 

85282

You may also like