बागेश्वर: शिव प्रसाद सेमवाल की गिरफ्तारी पर पत्रकार संगठनों का विरोध

November 30, 2019 | samvaad365

बागेश्वर: वरिष्ठ पत्रकार शिव प्रसाद सेमवाल की गिरफ्तारी का जिले के पत्रकार संगठनों ने विरोध किया। उन्होंने एडीएम के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजा। उनसे मामले की उचित जांच करने और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। शुक्रवार को नेशनलिस्ट यूनियन आॅफ जर्नलिस्ट और श्रमजीवी पत्रकार संगठन के सदस्यों ने एडीएम राहुल गोयल को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि पत्रकार सेमवाल को तथ्यहीन आधार पर फंसाया गया है। वह लगातार जन सरोकारों की पत्रकारिता करते रहे हैं। सरकार लोगों के हक में बोलने वाले को चुप कराने का प्रयास कर रही है। इससे पूर्व भी कई पत्रकारों के खिलाफ उत्पीड़न हुए हैं। उन्होंने कहा कि अगर चौथे स्तंभ का इस तरह से मुंह बंद करने की कोशिश की जाएगी तो लोगों की समस्याएं कैसे उजागर होंगी। उन्होंने राज्यपाल से मामले की उचित स्तर से जांच कराने और दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की।

ज्ञापन के दौरान वरिष्ठ पत्रकार श्रमजीवी के कमल जगाती, प्रशांत झा,हिमांशु गढ़िया, जगदीश उपाध्याय, राजू परिहार,आदि मौजूद थे। साथी जनपद के श्रमजीवी व प्रेस क्लब के पदाधिकारियों व सदस्यों एवं प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक पत्रकारों ने भी आक्रोश जताकर इस घटना की घोर निंदा करी राज्य सरकार से पत्रकार सेमवाल को रिहा कर झूठे मुक़दमा वापस लेने की मांग करी। ऐसा न होने पर राज्य के समस्त पत्रकार संगठन उग्र आन्दोल को बाध्य होंगे।

यह खबर भी पढ़ें-पहली परीक्षा में पास उद्धव ठाकरे… सरकार के पक्ष में 169 विधायक

यह खबर भी पढ़ें-6 साल में सबसे निचले स्तर पर GDP… कृषि और विनिर्माण क्षेत्र का कमजोर प्रदर्शन

संवाद365/हिमांशु गढ़िया

43977

You may also like