बागेश्वर: महिला पुलिसकर्मी बना रही हैं मास्क

April 11, 2020 | samvaad365

बागेश्वर में कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए पुलिस ने एक और पहल की है. महिला आरक्षी इन दिनों मास्क बनाने में जुट गई हैं. इन्हें बनाने के बाद सेनेटाइज कर दिन-रात ड्यूटी दे रहे पुलिस के जवानों को एवं गरीबों को निशुल्क वितरित किया जाएगा. एसपी रचिता जुयाल के निर्देश के बाद रिजर्व पुलिस लाइन बागेश्वर में तैनात महिला आरक्षी ममता और मुख्य आरक्षी गोविंदी टम्टा इन दिनों मास्क बनाने में जुटी हुई हैं. जिले में पुलिस महकमे में मास्क की कमी बनी हुई थी. इस समस्या को दूर करने के लिए पुलिस के महिला कर्मियों ने खुद ही बीड़ा उठाया है. एसपी रचिता जुयाल ने बताया कि पुलिस में तैनात महिला पुलिस जो सिलाई का काम जानती हैं उन्होंने आगे बढ़ कर मास्क बनाने का फैसला किया है वहीं कई पुलिस कर्मियों की पत्नियां भी इस कार्य में सहयोग करने आगे आ रही हैं.

(संवाद 365/ हिमांशु गढ़िया )

https://youtu.be/Yr9FXreYPFc

यह खबर भी पढ़ें-कोरोना संकट के बीच केदारनाथ के कपाट खोलने के लिए चल रही है मंत्रणा

 

 

 

48512

You may also like