बलिया: रसड़ा खण्ड शिक्षा अधिकारी तेज प्रताप सिंह के निलंबन के बाद होगी अब होगी FIR

December 11, 2020 | samvaad365

बलिया के रसड़ा थाने के अंतर्गत उच्चतर प्राथमिक विद्यालय रसड़ा शिक्षा क्षेत्र के शिक्षक नेता तेज प्रताप सिंह का निलंबन मामला अब एक नया मोड़ ले रहा है. जहां एक तरफ शिक्षा मंत्री के तरफ से आये हुवे शिकायती पत्र की जाँच कराकर बीएसए शिव नारायण ने सहायक अध्यापक तेज प्रताप सिंह को निलंबित कर दिया है। वहीं अब रसड़ा खण्ड शिक्षा अधिकारी को तेजप्रताप सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाने का आदेश भी जारी कर दिया है.

दरअसल रसड़ा खण्ड शिक्षा अधिकारी और बेसिक शिक्षा विभाग के मंत्री के शिकायत के बाद बीएसए बलिया ने रसड़ा खण्ड शिक्षा अधिकारी नरेंद्र कुमार को शिक्षक तेज प्रताप सिंह के खिलाफ मिल रहे शिकायतों की जांच कर आख्या प्रस्तुत करने लिए जांच अधिकारी के रूप में नामित किया था.

बीएसए की माने तो रसड़ा खण्ड शिक्षा अधिकारी ने इसकी शिकायती पत्र कई बार विभाग को दिया है , वही पीड़ित शिक्षकों के द्वारा बेसिक शिक्षा मंत्री को भी लिखित शिकायती पत्र भेज कर कार्रवाई करने की मांग किया गया था। जिसमे स.आ. तेज प्रताप सिंह के खिलाफ तमाम शिकायते की गयी थी.

शिकायती पत्रों में खण्ड शिक्षा अधिकारी के आदेशों की अवहेलना करना, अध्यापकों की सेवा पुस्तिका एवं जीपीएफ पासबुक जमा न करना, अध्यापक आचरण सेवा के विपरीत कार्य करना , कर्तव्यों के निर्वाहन में घोर लापरवाही और अपने मूल कर्तव्यों के प्रति स्वेक्षाचारिता का आचरण करने जैसी तमाम शिकायतो को लेकर स.आ. तेज प्रताप सिंह के ऊपर विभागीय कार्रवाई करते हुए बीएसए को निलंबित करना पड़ा। बीएसए ने जाँच के बाद निलंबन की कार्रवाई करते हुए खण्ड शिक्षा अधिकारी रसड़ा को मुकदमा दर्ज कराने का आदेश भी जारी करने की बात कही.

(संवाद 365/सागर गुप्ता)

यह भी पढ़ें-हरदोई: युवति ने युवक पर लगाया जबरन धर्म परिवर्तन का दबाब बनाने और शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का आरोप

56540

You may also like