बेंगलुरूः 8वें इन्वेस्ट नाॅर्थ कार्यक्रम में शामिल हुए सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत

August 29, 2019 | samvaad365

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने बैंगलुरू में आयोजित आठवें इन्वेस्ट नाॅर्थ कार्यक्रम में शिरकत की. बेंगलुरू में सीएम ने निवेशकों और उद्यमियों को उत्तराखंड आने के लिए भी आमंत्रित किया.

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि उत्तराखंड में सेवा क्षेत्र विशेष तौर पर पर्यटन, बायो टेक्नोलाॅजी, नवीकरणीय ऊर्जा, फिल्म शूटिंग व सूचना प्रौद्योगिकी में निवेश की काफी सम्भावनाएं हैं. साथ ही सीएम ने सरकार से पूरा सहयोग देने की बात भी कही.

सीएम ने बेंगलुरू में ये भी कहा कि प्रदेश में निवेश तेजी से बढ़ा है. और उत्तराखंड देश की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं में से एक है. पर्वतीय राज्यों द्वारा किए गए व्यापार सुधारों के मामले में उत्तराखण्ड अग्रणी है.

सीएम ने यहां पर इन्वेस्टर्स समिट के बारे में भी कहा सीएम ने कहा कि डेस्टिनेशन उत्तराखण्ड का आयोजन किया गया था. जिसमें देश व विदेश के 4000 से अधिक प्रतिनिधियों, निवेशकों, उद्योगपतियों ने प्रतिभाग किया था.

इस दौरान 600 से अधिक निवेशकों के साथ विभिन्न क्षेत्रों में पूंजी निवेश के लिए रू 1,24,000 करोड़ से अधिक के प्रस्तावों के एमओयू किये गये. इन एमओयू के क्रियान्वयन के लिए ठोस पहल की गई है.

(संवाद 365/ काजल)

यह खबर भी पढ़ें-रूद्रप्रयाग: पिछले तीन सप्ताह से अंधेरे में हैं गौंडार गांव के लोग

40878

You may also like