बिजनौर : बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने नगर पालिका ईओ पर लगाए गंभीर आरोप, किया धरना प्रदर्शन

September 7, 2021 | samvaad365

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही थी। जिसमें बजरंग दल के कार्यकर्ता द्वारा सड़क पर आवारा हालत में घूम रहे पशु को नुमाईश ग्राउंड स्थित गौशाला में छोड़ने के दौरान नगर पालिका ईओ ने गौशाला में पशु छोड़ने के लिए साफ इंकार कर दिया था। जिसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी। इसी क्रम में आज बजरंग दल के सह संयोजक आदित्य चौधरी के नेतृत्व में दर्जनों की संख्या में बजरंग दल के कार्यकर्ता नगर पालिका चौराहे पर इकट्ठा हुए और ईओ नगर पालिका बिजनौर पर अभद्र व्यवहार का आरोप लगाते हुए धरना प्रदर्शन किया बजरंग दल के कार्यकर्ताओं का कहना था कि सरकार द्वारा संचालित गौशाला में आवारा पशुओं को छोड़ने का कार्य करने वालों पर बिजनौर नगर पालिका ईओ नाराज हो जाते हैं। जबकि यह सभी गौशाला गौशालाये सरकारी हैं जिनमें आवारा पशुओं को छोड़कर उनकी देखरेख की जाती है फिलहाल सभी बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने नगर पालिका ईओ पर गंभीर आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा काटा।

संवाद365, रोहित कुमार

यह भी पढ़ें-सीएम धामी ने देहरादून नगर निगम का निरिक्षण कर दिए जरूरी निर्देश

 

65910

You may also like