चमोली: विकास प्राधिकरण के खिलाफ 26वें दिन भी जारी रहा धरना प्रदर्शन

December 8, 2019 | samvaad365

चमोली: गैरसैंण विकास परिषद को हटाए जाने की मांग को लेकर नगर के रामलीला मैदान में चार सप्ताह से आंदोलित नगर वासियो का धरना 26वें दिन भी जारी रहा. शुक्रवार को गुस्साए आंदोलनकारियों ने सभा कर शासन प्रशासन से आर पार की लड़ाई एलान करते हुए उग्र आंदोलन की चेतावनी दी. गैड, धारगैड, ग्वाड़, कोलियाना, सुनार गांव आदि से सभास्थल में उपस्थित ग्रामीणों की अगुवाई कर रहे ब्यापार संघ अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह बिष्ट ने स्थानीय प्राधिकरण प्रशासन पर आम लोगो को प्रताड़ित कर भय का माहौल बनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि ग्रामीणों के हक हकूकों कर लिए कुछ भी करना पड़े तो करेंगे. ज्ञात हो कि लम्बे समय  से गैरसैंण के लोग विकास प्राधिकरण का विरोध कर रहे है. जिसमें मुख्य रूप से आवासीय और व्यावसायिक भवन निर्माण तथा गौशालाओ के रखरखाव में प्राधिकरण द्वारा तय मानकों के शिथिलीकरण की मांग की गई थी.

(संवाद 365/ पुष्कर नेगी) 

यह खबर भी पढ़ें-रूद्रप्रयाग के नरभक्षी गुलदार को शिकारी जाॅय हुकिल ने मारी गोली

 

 

44261

You may also like