लंबे समय बाद खुले सिनेमाहॉल, ये रहेंगी गाइडलाइन

October 15, 2020 | samvaad365

लंबे लॉकडाउन के बाद अब सिनेमाहॉल खुल गए हैं। देहरादून में गुरुवार से केवल विकास मॉल स्थित कार्निवाल सिनेमा और शुक्रवार से पैसिफिक मॉल स्थित पीवीआर सिनेमा खुलेगा। वहीं देश भर में कई मल्टीप्लैक्स खुल चुके हैं। कोविड से बचने के लिए सिनेमाहॉलों में विशेष व्यवस्था की जाएगी। हालांकि अभी पुरानी फिल्में ही दिखाई जा रही हैं। कोरोना संक्रमण से बचने के लिए कई कदम उठाए गए हैं।

क्या हैं तैयारियां

हर सीट के बीच एक सीट का अंतर होगा

हॉल में कोई भी खाने की सामाग्री खुले में नहीं बिकेगी

कोल्ड ड्रिंक के भी सिर्फ स्टील केन ही उपलब्ध होंगे

एंट्री गेट पर दर्शकों की चेकिंग नहीं की जाएगी। सिर्फ मेटल डिटेक्टर से ही चेकिंग होगी।

टिकट बुकिंग 80 फीसद तक ऑनलाइन ली जाएगी।

दो शो के बीच कम से कम 20 से 30 मिनट का गैप होगा।

हर शो से पहले हॉल सैनिटाइज किया जाएगा।

शो की संख्या भी कम होगी।

 

(संवाद 365/डेस्क)

 

यह भी पढ़ें-हंस फाउंडेशन ने रूद्रप्रयाग अस्पताल को भेंट की एंबुलेंस

 

55226

You may also like