दिवाली की रोशनी में डूबा शहर… मंदिरों में दिखी आकर्षक सजावट

October 28, 2019 | samvaad365

वाराणसी: छोटी दिवाली पर वाराणसी की शाम झिलमिलाती रोशनी से पूरा शहर डूबा हुआ नज़र आया। घर मोहल्लों और मंदिरों में आकर्षक रोशनी की सजावट देखने को मिली तो वहीं बाज़ारों में खरीददारों की भीड़ देर रात तक नज़र आयी। सबसे ज़्यादा रोशनी की सजावट वाराणसी के खिलाड़ियों ने सम्पूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में की जहाँ 1 लाख से ज़्यादा दीपक जलाए गए। अपने परम्परागत दीपोत्सव को खिलाड़ियों ने इस बार अमर शहीदों के नाम कर दिया। एक दीया शहीदों के नाम इस आयोजन की शुरुआत पहला दीपक एक शहीद की पत्नी ने जलाकर किया। स्टेडियम के हर प्ले ग्राउंड को रौशन करने वाले खिलाड़ियों ने आकाशदीप और आतिशबाज़ी से आसमान भी जगमग कर दिया। वहीं बाज़ारों में गौरी-गणेश और दीवाली की ख़रीदारी का जोश भी लोगों में देखने को मिल रहा है।

यह खबर भी पढ़ें-पिथौरागढ़ में ट्रिपल मर्डर से सनसनी… नेपाल मूल के हैं तीनों मृतक

यह खबर भी पढ़ें-जिला पंचायत अध्यक्ष पद की जंग तेज… बीजेपी से अधिकृत प्रत्याशी हैं सोना सजवाण

संवाद365/ब्यूरो

42952

You may also like