सीएम योगी ने किया नोएडा में 400 बेड के कोविड अस्पताल का उद्घाटन

August 8, 2020 | samvaad365

नोएडा: देश में कोराना वायरस के मामले लगातार तेजी के साथ बढ़ते ही जा रहे हैं। उत्तर प्रदेश में कोरोना के कुल मरीजों का आंकड़ा 1 लाख 13 हजार के पार हो चुका है। इसी के चलते शनिवार को दिल्ली से सटे नोएडा सेक्टर 39 में जिला अस्पताल की बिल्डिंग में ही 400 बेड का कोविड अस्पताल भी शुरू हो चुका है। शनिवार की सुबह यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अस्पताल का शुभारंभ किया। इससे पहले यूपी के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने भी कोविड अस्पताल पहुंचकर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

कोविड अस्पताल में कोरोना के अलावा सिटी स्कैन और डायलिसिस यूनिट की भी सुविधा शुरू की गई। हालांकि इस अस्पताल में फिलहाल सिर्फ 167 बिस्तरों पर ही कोरोना का उपचार किया जाएगा।  इसके अलावा जैसे जरूरत बढेगी वैसे ही अस्पताल में बेड की संख्या भी बढ़ा दी जाएगी। 400 बेड की क्षमता वाला ये कोविड अस्पताल जिले में सबसे बड़ा और आधुनिक अस्पताल होगा। जहां पर पहली मंजिल पर आईसीयू एमरजेंसी और पांचवे तल पर आइसोलेशन वार्ड भी बनाया गया है। इसके अलावा इस अस्पताल के दूसरे तल पर डायलिसिस यूनिट व सिटी स्कैन की व्यवस्था की गई है।

यह खबर भी पढ़ें-उत्तराखंड मूल के प्रदीप जोशी बने यूपीएससी के चेयरमैन 

संवाद365/ डेस्क

52872

You may also like