कोरोना इफेक्ट: समाजसेवी मोहनकाला ने की लोगों से सावधानी बरतने की अपील…

March 24, 2020 | samvaad365

श्रीनगर: श्रीनगर सुमाडी के उद्योगपति ए़व समाजसेवी मोहनकाला ने देशवासियों से कोरोना वायरस को लेकर अपील की है। उन्होंने एक वीडियो के माध्यम से सभी देशवासियों को कोरोना से बचे रहने एंव सावधानी बरतने की अपील की है। काला ने कहा कि देश इस वक्त कोरोना जैसी घातक महामारी से गुजर रहा है। जिसकी वजह से इस वक्त देश में आपातकालीन हालत बने है। उन्होंने कहा कि इस वक्त हमें सरकार के साथ कदम से कदम मिलाकर सहयोग करना चाहिए। और सरकार के निर्देश के अनुसार ही चलना चाहिए। वहीं दूसरी तरफ उन्होंने अपने मुंबई आवास से ही देश सेवा में लगे डाक्टरों एंव अन्य लोगों के उत्साहवर्धन के लिए शंखनाद भी किया। आपको बता दें कि कोरोना वायरस के मामले देश में लगातार बढ़ते जा रहे हैं। फिलहाल देश में कोरोना से संक्रमित 525 मामले दर्ज किए गए हैं। तो वहीं 10 लोगों की मौत भी हो चुकी है।

यह खबर भी पढ़ें-देश में हर घंटे बढ़ रहा है कोरोना मरीज़ों का आंकड़ा… 524 मामले दर्ज

यह खबर भी पढ़ें-देश में कोरोना से एक और मौत… देश में कुल मौत 9… कोरोना के मामले हुए 433

संवाद365/भगवान रावत

47996

You may also like