कोरोना लॉकडाउनः आरबीआई ने की रैपो रेट में कटौती… ईएमआई पर गेंद बैंकों के पाले में !

March 27, 2020 | samvaad365

देशभर में लॉकडाउन है कोरोना अगर बड़े पैमाने पर संक्रमित हो जाए तो क्या हो सकता है यह अंदाजा आप यूएसए और इटली को देखकर लगा सकते हैं.. इसी बीच अर्थव्यवस्था के लिए भी सरकार की ओर से लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. आरबीआई ने भी आज बड़ी घोषण की है. आरबीआई ने रेपो रेट में 75 बेसिस प्वाइंट की कटौती की है, इस कटौती के बाद रेपो रेट 5.15 से घटकर 4.45 फीसदी पर आ गई है.

साथ ही बैंक लोन की ईएमआई पर भी कई राजनेता और लोग अपनी अपनी ओर से मांग कर रहे थे. इसपर आरबीआई ने तीन महीने तक के राहत की सलाह दी है. ध्यान रहे ये सिर्फ सलाह है अब यह बैंक को खुद निश्चित करना है कि वो क्या करेंगे. यानी कि अब बैंकों को अब तय करना है कि वो आम लोगों को ईएमआई पर छूट दे रहे हैं या नहीं.

आरबीआई की रेपो रेट कटौती का फैसला ऐतिहासिक है. यह कटौती आरबीआई इतिहास की सबसे बड़ी है. रैपो में कटौती का फायदा होम, कार या अन्य तरह के लोन सहित कई तरह के ईएमआई भरने वाले करोड़ों लोगों को मिलने की उम्मीद है.

(संवाद 365/डेस्क)

https://www.youtube.com/watch?v=OccNyfAcUWc

यह खबर भी पढ़ें-टिहरीः जारी है जरूरमंदों को खाद्य सामाग्री वितरण का कार्य

48106

You may also like