इन्दौर में कोरोना हुआ बेकाबू , रिकॉर्ड 386 नए पॉजिटिव मरीज मिले, 4 की मौत

September 15, 2020 | samvaad365

इंदौर में कोरोना दिन प्रतिदिन बेकाबू होता जा रहा है और रोजाना ही अनेक संख्या में नए मरीज मिल रहे हैं। सोमवार को लगातार छठा दिन था, जब 386 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए, जो अब तक की सबसे बड़ी संख्या है। अब संक्रमितों का आंकड़ा 17547 पर पहुंच गया जबकि 4 नई मौतों के बाद कोरोनावायरस से मरने वालों की तादाद 467 तक पहुंच गई। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन में दी गई है। प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पूर्णिमा गाडरिया के अनुसार शहर में सोमवार को 2959 कोरोना टेस्ट की जांच रिपोर्ट मिल चुकी है, जिसमें 2544 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव जबकि 386 लोगों की ‍रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अब इंदौर में कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 17 हजार 547 पर पहुंच गई है।

https://youtu.be/A7MY_Hs6AKg
डॉ. पूर्णिमा के अनुसार सोमवार को स्वास्थ्य विभाग को 1047 सैंपल प्राप्त हुए हैं। अभी तक 2 लाख 55 हजार 754 कोरोना सैंपलों की जांच रिपोर्ट मिल चुकी है। उन्होंने कहा कि 14 सितम्बर तक प्राप्त रैपिड एंटीजन सैंपल की संख्या 38310 है।

सोमवार को शहर के विभिन्न अस्पतालों से 246 और मरीजों को उपचार हेतु डिस्चार्ज किया गया। अब तक 11782 कोरोना मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि फिलहाल विभिन्न अस्पतालों में 5298 कोरोना पॉजिटिव मरीजों का इलाज़ चल रहा है।

यह भी पढ़े: मुख्यमंत्री सलाहकार समूह’ की पहली बैठक, सीएम की अध्यक्षता में बनाये गये समूह में 13 सदस्य

संवाद365/कोमल राजपूत

54293

You may also like