बैंकों की लारवाही के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन… डीएम कार्यालय में किया प्रदर्शन

October 22, 2019 | samvaad365

हमीरपुर: यूपी के हमीरपुर जिले में किसानों के प्रति बैंको की लापरवाह कार्य शैली के चलते अब किसानों ने संघर्ष का रास्ता अख्तियार कर लिया है, हमीरपुर जिला मुख्यालय के कलेक्ट्रेट प्रांगण में आज सैकड़ो ने बैंको के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. यहां उन्होंने विशाल धरना प्रदर्शन करते हुए जिला प्रशासन के माध्यम से ज्ञापन भेजते हुए बैंको में केसीसी बनवाने में होने वाली घूसखोरी, केसीसी में लोन लेने के बाद उसके ब्याज को मूलधन में जोड़ने और बाढ़ बारिश से तबाह हुई फसलो का बीमा दिलवाने की मांग की इन किसानों ने यह भी आरोप लगाए की बैंक अभी भी केसीसी में एंट्री नहीं करता है, और अधिक पैसों की मांग करता है. पैसे जमा न होने पर वह किसानों की राशि काट देती है और फिर उन्हें अपने खेतों को औने पौने दामो में बेचना पड़ता है.

यह खबर भी पढ़ें-आवास की मांग को लेकर डीएम ऑफिस पहुंचे ग्रामीण… पहले भी एसडीएम को दे चुके हैं ज्ञापन

यह खबर भी पढ़ें-आयुष छात्र छात्राओं के आंदोलन को शिवसेना ने दिया समर्थन

संवाद365/प्रदीप कुमार

42780

You may also like