प्रदेश में लगातार बढ़ रहे हैं डेंगू के मामले… पढ़े पूरी खबर

August 2, 2019 | samvaad365

देहरादून: मॉनसून जहां प्रदेश के लिए कहर साबित हो रहा है वहीं अब डेंगू भी मुसीबत बन गया है। हर दिन डेंगू के नए मामले सामने आ रहे हैं। जहां लोगों को डेंगू की चपेट में आने से परेशानी उठानी पड़ रही है तो वहीं स्वास्थ्य महकमे पर भी डेंगू का सीधा असर पड़ रहा है। जहां प्रदेश में डेंगू से बचाव और रोकथाम के लिए लिए जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं तो दूसरी तरफ इस बीमारी को फैलाने वाले मच्छर भी हर दिन एक्टिव हो रहे हैं, जिससे डेंगू के मरीजों की संख्या प्रदेशभर में 102 तक पहुंच गई है। वहीं दून की बात करें तो यहां डेंगू के 96 मामले अबतक सामने आए हैं। वहीं इस बीमारी को रोकने के लिए नगर निगम के सहयोग से प्रभावित क्षेत्रों में लार्वानाशक दवा का छिड़काव व फॉगिंग कराई जा रही है। डेंगू के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों को भी अलर्ट पर रखा गया है। चिकित्सकों को निर्देश दिए गए हैं कि डेंगू पीड़ित मरीजों के उपचार के लिए अलग वार्ड बनाकर उपचार में किसी तरह की कोताही न बरती जाए। बहरहाल हम भी आपसे अपील करेंगे की अपने आसपास स्वच्छता रखें, मच्छरों को पनपने न दें और यदि आप डेंगू से प्रभावित हैं तो फौरन डॉक्टर से संपर्क करें।

यह खबर भी पढ़ें-9वीं का छात्र देता था अमीर होने के ताने… तो साथी छात्रों ने फिल्मी स्टाइल में मार डाला

यह खबर भी पढ़ें-हापुड़ः बच्चों की परवरिश के लिए खर्च मांगा तो मिला तीन तलाक

संवाद365/काजल

39935

You may also like