देहरादून से रवाना हुई मां धारी देवी की डोली यात्रा… 21 दिनों तक करेगी भ्रमण

January 14, 2020 | samvaad365

देहरादून से मां धारी की 21 दिवसीय डोली यात्रा रवाना हुई. नगर निगम सभागार में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जहां से ये डोली यात्रा अपने भ्रमण पर निकल गई. इस दौरान नगर निगम देहरादून के मेयर सुनील उनियाल गामा ने इस यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. देहरादून में मां धारी देवी पुजारी न्यास के अध्यक्ष सचितानंद पांडे के द्वारा विधिवत पूजा अर्चना के बाद मां की डोली अपनी यात्रा पर निकली.  इस यात्रा का आयोजन ईष्ट देव सेवा समिति के द्वारा किया जा रहा है.

देहरादून से निकलकर ये यात्रा हरिद्वार रूड़की मेरठ दिल्ली फरीदाबाद कानपुर से होकर प्रयागराज पहुंचेगी. प्रयागराज पर डोली को स्नान भी करवाया जाएगा. जिसके बाद डोली वापस लौटैगी. इस दौरान नगर निगम सभागार में कई भक्त मौजूद रहे सांस्कृति आयोजनों के साथ सभी ने मां धारी का आशीर्वाद लिया. इस दौरान आचार्य सुरेंद्र प्रसाद सुंदरियाल ने बताया कि भक्तों की खुशहाली के लिए और देश की शांति के लिए भी इस यात्रा को निकाला जा रहा है. जिसमें मां सभी भक्तों को आशीर्वाद देगी.

आपको बता दें कि मां धारी की यह डोली यात्रा कई जगहों पर भक्तों को दर्शन देगी, प्रवासी उत्तराखंडी भी इन जगहों पर मां धारी के दर्शन कर पाएंगे. इस दौरान मेयर सुनील उनियाल गामा ने कहा कि निश्चित तौर पर इस तरह के आयोजन बेहद खास हैं साथ ही उन्होंने विश्व शांति की भी कामना की.

(संवाद 365/ काजल )

यह खबर भी पढ़ें-खुद यमराज और भगवान गणेश यातायात नियमों का पाठ पढ़ा रहे हैं…

 

45512

You may also like