फतेहपुर: करंट लगने से किसान की मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

September 13, 2020 | samvaad365

फतेहपुर: फतेहपुर के एक किसान की करेंट की चपेट में आने से मौत हो गई। दरअसल, किसान अपने खेतों में जब देर रात वह अपने घर नहीं पहुंचा तो घर वालों ने खोजबीन शुरू की. जिसके बाद किसान का शव खेत में बिजली के सपोर्ट वायर को पकड़े हुए मिला। घटनास्थल की माने तो सपोर्ट वायर पकड़ने से रामगोपाल की मौत हो गई है लेकिन किसान के परिजनों का कहना है कि मृतक किसान की हत्या की गई है। फिलहाल पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

दरअसल, फतेहपुर जनपद के मलाका गांव में एक किसान रामगोपाल पुत्र ननकवा उम्र करीब 60 वर्ष अपने खेतों में शाम को देखभाल करने गया हुआ था जब देर रात वह अपने घर नहीं पहुंचा तो घर वालों ने खोजबीन शुरू कर दी कहीं पर भी किसान की खबर नहीं मिल रही थी जब परिवार जन खेत में पहुंचे तो उनका शव खेत में बिजली के सपोर्ट वायर को पकड़े हुए मिला घटनास्थल के माने तो सपोर्ट वायर पकड़ने से रामगोपाल की मौत हो गई है लेकिन किसान के परिजनों का कहना है कि कल शाम को रामगोपाल व उसके पुत्र जय सिंह की पड़ोस के रहने वाले अमित पुत्र संतलाल दुबे निवासी गोपाल नगर से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था और उन्होंने जान से मारने की धमकी भी दी थी और रामगोपाल की मौत हो गई इससे साफ जाहिर होता है की साजिश करके रामगोपाल को मौत के घाट उतारा गया है मौके पर गाजीपुर और राधानगर पुलिस पहुंच चुकी है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है रिपोर्ट के बाद ही मामला सामने आएगा कि किस तरह से रामगोपाल की मौत हो गई।

यह खबर भी पढ़ें-लेखिका विजय लक्ष्मी भट्ट की पुस्कत ‘कोरोना डायरी, मेरे मन की बात’, का संसदीय राजभाषा समिति ने किया विमोचन 

संवाद365/अतीक अहमद 

54240

You may also like