बैंक के सारे जरुरी काम आज ही निपटा लें, जनवरी 2023 में 14 दिन बंद रहेंगे बैंक

December 28, 2022 | samvaad365

भले ही आप कितना भी ऑनलाइन बैंकिंग का इस्तेमाल कर लें, लेकिन कुछ कामों के लिए तो आपको आज भी बैंक जाना ही पड़ता है। घर बैठे आप बैंक खाता खुलवा सकते हैं, किसी को पैसे भेज सकते हैं, क्रेडिट कार्ड बनवा सकते हैं, लोन लेने जैसे कई अन्य काम भी कर सकते हैं। पर कुछ काम ऐसे होते हैं जो बैंक जाकर ही हो पाते हैं। ऐसे में अगर आप भी किसी काम के लिए बैंक जाने का प्लान कर रहे हैं, तो पहले जान लें कि जनवरी 2023 में 14 दिन बैंक बंद रहेंगे। इसलिए आप अगर बैंक जाने वाले हैं तो अपना काम पहले निपटा लें या फिर छुट्टियों की लिस्ट देखकर ही बैंक जाएं। तो चलिए जनवरी महीने की छुट्टियों की लिस्ट देखते हैं।

1, 2 और 8 जनवरी
  • 1 जनवरी 2023 को रविवार और नया साल होने के कारण पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे। फिर जहां एक तरफ 2 जनवरी को नए साल के जश्न के लिए आइजोल और मिजोरम में, तो वहीं 8 जनवरी को रविवार की छुट्टी की वजह से सभी राज्यों में बैंकों की छुट्टी रहेगी।
11, 12 और 14 जनवरी
  • 11 जनवरी को मिशनरी दिवस की वजह से मिजोरम और 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद जयंती के कारण पश्चिम बंगाल के बैंक बंद रहेंगे। जबकि 14 जनवरी को महीने के दूसरे शनिवार, और मकर संक्रांति/माघ बिहु की वजह से गुजरात, कर्नाटक, असम, सिक्किम और तेलंगाना में बैंकों की छुट्टी रहेगी।
15, 22, 23 और 25 जनवरी
  • 15 जनवरी को रविवार की वजह से और पोंगल/माघ बिहू के कारण भी पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे। वहीं, 22 जनवरी को रविवार के कारण सभी राज्यों के बैंकों में काम नहीं होगा। दूसरी तरफ 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती की वजह से असम में और 25 जनवरी को राज्यत्व दिवस के कारण हिमाचल प्रदेश के बैंकों में छुट्टी रहेगी।
26, 28, 29 और 31 जनवरी
  • 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस मनाया जाता है इसलिए ये राष्ट्रीय अवकाश होता है और इस दिन पूरे देश के बैंक बंद रहेंगे। जबकि, 28 जनवरी को चौथे शनिवार के कारण पूरे देश में और 29 जनवरी को रविवार की छुट्टी पूरे देश के बैंकों में रहेगी। वहीं, 31 जनवरी को मीदममीफी की वजह से असम के बैंक बंद रहेंगे।

संवाद 365, दिविज बहुगुणा

ये भी पढ़ें : कड़ाके की ठण्ड में भी हाफ टी-शर्ट में क्यों घूम रहे राहुल गाँधी ? राहुल का जवाब सुन आप भी रह जाएंगे दंग

84388

You may also like