बाबा बागनाथ से लेकर कनखल तक सावन के पहले सोमवार की धूम… देखिए तस्वीरें

July 22, 2019 | samvaad365

आज सावन का पहला सोमवार है यानि शिव की भक्ति से सबसे अच्छा दिन. मान्यता है कि शिव को सोमवार का दिन सबसे ज्यादा प्रिय होता है इसलिए इस दिन शिव की भक्ति और उनका जलाभिषेक करने पर शिव कि कृपा अपार मिलती है. यह भी माना जाता है कि शिव सावन के पूरे महीने अपनी ससुराल कनखल में ही निवास करते है और यही से सृष्टि का संचालन और लोगो का कल्याण करते हैं.

हरिद्वार में भक्तों का तांता
हरिद्वार के शिव मंदिरों में भोले शिव का जलाभिषेक करने के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है और शिव भक्त भोले का कर रहे हैं जलाभिषेक. शिव की ससुराल कनखल के दक्षेश्वर महादेव मंदिर में श्रद्धालुओं की लम्बी कतारें लगी हुई हैं.

मान्यता है कि सावन के पूरे एक महीने शिव कैलाश पर्वत से आकर अपनी ससुराल कनखल में ही निवास करते है. इसलिए कनखल के दक्षेश्वर मंदिर में शिव का जलाभिषेक का खासा महत्व होता है.

बागेश्वर में भी भक्तों की भक्ति
सरयू-गोमती के संगम तट पर स्थित कुमाऊं की काशी  के नाम से विश्विख्यात भगवान शंकर की बाबा बागनाथ नगरी बागेश्वर में भी सावन के पहले सोमवार की शुरूआत हो गई है. जोकि एक महीने के दौरान सात सोमवारों में भक्त भोलेनाथ के इस पवित्र मंदिर जल अर्पित करेंगे.

बागनाथ मंदिर में श्रद्वालुओं का तड़के सुबह से ही शिव भक्तों तांता लगा रहा. बागेश्वर के सरयू.गोमती तट के मध्य पर स्थित बागनाथ मंदिर में दूर दूर से लोग यहां आकर सरयू में स्नान कर बागनाथ मंदिर पर शिव शक्ति पीठ पर बेल पत्र दूध और गंगा जल चढ़ाते हैं.

बलिया में भी सोमवार की धूम
महाकाल के सोमवार पर यूपी में भी शिव भक्त सुबह से शिवालयों में पहुंच रहे हैं. यहां पर लगातार भक्त सावन के पहले सोमवार पर जलाभिषेक कर रहे हैं.

बागेश्वर/हिमांशु गढ़िया
हरिद्वार/नरेश तोमर
बलिया/सागर गुप्ता

यह खबर भी पढ़ें-बड़ी खबरः हापुड़ में दर्दनाक हादसा… 9 लोगों की मौत

39622

You may also like