गाजियाबाद: डीएम का नशा मुक्ति अभियान… पढ़ें पूरी खबर

February 4, 2020 | samvaad365

गाजियाबाद: गाजियाबाद के डीएम अजय शंकर पांडे ने कहा कि जिस थाना क्षेत्र में बच्चों को नशा करते हुए पाया जाता है तो उस थाने के इंचार्ज पर कार्यवाही की जाएगी. आपको बता दें गाजियाबाद के डीएम अजय शंकर पांडे ने कुछ समय पहले नशा नाश योजना की शुरुआत की थी. इसके तहत गाजियाबाद में सार्वजनिक जगहों पर नशा करने वाले बच्चों को चिन्हित किया गया था. ऐसे नशे के आदि बच्चों को पुनर्वास केंद्रों में भेजा गया था. स्कूली बच्चों को नशे की लत से बचाने के लिए 237 स्कूलों में नशा सावधान समितियों का गठन किया गया है.

यह खबर भी पढ़ें-धनोल्टी: राष्ट्रीय किक बॉक्सिंग चैंपियन में थत्यूड़ के यमेंद्र रावत ने जीता कांस्य पदक

यह खबर भी पढ़ें-हंस फाउंडेशन की मदद के बाद, बोन मेरो से पीड़ित उत्तरकाशी के सक्षम को अब आपकी मदद की दरकरा… ऐसे करें सक्षम की मदद…

संवाद365/नदीम शाहीन

46318

You may also like