गाजियाबाद: पांच शातिर वाहन चोर गिरफ्तार… चोरी की बाइक समेत कई सामान बरामद

February 1, 2020 | samvaad365

गाजियाबाद: गाजियाबाद की खोड़ा पुलिस ने पांच शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार कर लिया। जिनके कब्जे से 15 चोरी की बाइक एवम् स्कूटी बरामद की गई हैं। इसके अलावा पुलिस ने इनके कब्जे से कंप्यूटर, प्रिंटर,फर्जी मोहर, के अलावा अन्य फर्जी कागजात भी बरामद किए है। ये शातिर वाहन चोर दिल्ली एनसीआर सहित गाजियाबाद में वाहन चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। फिलहाल पुलिस ने सभी चोरों को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

पुलिस गिरफ्त में खड़े ये पांचों सोनू,राकेश,इमरान,सालिम एवम नूरहसन शातिर वाहन चोर है और दिल्ली एनसीआर सहित गाजियाबाद में वाहन चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। पुलिस की मानें तो इस शातिर गैंग का सरगना है सोनू, सोनु बेशक ही ज्यादा पढ़ा लिखा नही लेकिन इसका शातिर दिमाग जरायम की दुनिया के काम बखूबी करना जानता है।सोनू अपने गैंग के साथ मिलकर ना सिर्फ चोरी किया करता था जबकि राकेश दसवी फैल होने के बावजूद उन चोरी के वाहनों के फर्जी कागजात मसलन प्रदूषण,इंश्योरेंस, फर्जी आरसी आदि बनाकर उन्हें बेच दिया करता था।

इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए गाजियाबाद के एसपी सिटी मनीष मिश्रा ने बताया कि तमाम बदमाशो के पहला भी आपराधिक रिकॉर्ड है ।गाजियाबाद के अलावा आसपास के इलाकों में भी इन बदमाशो पर तकरीबन 50 मुकदमे भी दर्ज हैं।ओर तकरीबन 2090 से 300 वाहन चोरी की वारदात को अंजाम दे चुके हैं।

यह खबर भी पढ़ें-पिथौरागढ़: ग्राम पंचायत गणकोट में बैठक… कोरोना वायरस पर दी जानकारी

यह खबर भी पढ़ें-हंस फाउंडेशन की मदद के बाद, बोन मेरो से पीड़ित उत्तरकाशी के सक्षम को अब आपकी मदद की दरकरा… ऐसे करें सक्षम की मदद…

संवाद365/नदीम शाहीन

46219

You may also like