गाजियाबादः रेलवे पुलिस की मुहिम… अवैध वेंडर होंगे वैध

January 7, 2020 | samvaad365

गाजियाबाद: बेरोजगारी और आर्थिक तंगी के चलते कई आत्महत्या के मामले सामने आते हैं, ऐसे ही मामलों से निपटने के लिए 160 लोगों को रोजगार दिया गया, गाजियाबाद में रेलवे पुलिस ने यह मुहिम चलाई है. स्टेशनों पर कई वेंडर ऐसे होते हैं जो अवैध होते हैं जब इनपर कार्रवाई होती है तो कई बाद भागने के दौरान ही इनकी मौत भी हो जाती है. तो कई घायल हो जाते हैं जिससे परिवार के सामने संकट पैदा हो जाता है. रेलवे पुलिस ने गाजियाबाद में 160 वेंडरों को आईआरसीटी ठेकेदारों के साथ जोड़ा है, और अब यह वैध वेंडर हो गए हैं. यह लोग खुलकर अपने परिवार का और अपना लालन पोषण कर पाएंगे.

(संवाद 365/ नदीम शाहीन)

यह खबर भी पढ़ें-गाजियाबादः प्लास्टिक को लेकर एसडीएम सौम्या की छापेमारी

 

45228

You may also like