हंस फाउंडेशन के सहयोग से जयहरीखाल में बनेगा आर्दश विद्यालय सतपुली में स्किल डेवलपमेंट सेंटर

July 18, 2019 | samvaad365

देश भर में स्वास्थ्य-शिक्षा की बेहतरी के लिए काम कर रही समाज सेवी माता मंगला एवं भोले जी महाराज निरंतर उत्तराखंड के दूरस्थ क्षेत्रों में शिक्षा की अलख जगाने के लिए प्रयासरत है. साथ ही बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के लिए भी लगातार कोशिशें कर रहे हैं. ताकि पहाड़ शिक्षित हों और स्वस्थ रहे. माता मंगला एवं भोले जी महाराज की प्रेरणा से हंस फाउंडेशन के सहयोग से पौड़ी गढ़वाल जिले के जयहरीखाल में आदर्श विद्यालय बनाया जाएगा और सतपुली के निकट लवाड़ में हंस फाउण्डेशन के सहयोग से स्किल डेवलपमेंट सेंटर भी खोला जाएगा. इस सबंध में मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने मुख्यमंत्री आवास में हंस फाउण्डेशन के सीईओ जनरल एसएन मेहता एवं अधिकारियों के साथ एक बैठक की.

मुख्यमंत्री ने बताया कि जयहरीखाल में खुलने वाला यह विद्यालय लगभग 37 एकड़ क्षेत्र में बनाया जाएगा. इस विद्यालय में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के मेधावी छात्र.छात्राओं को प्रवेश हेतु प्राथमिकता दी जाएगी. यह विद्यालय कक्षा 6 से कक्षा 12 तक के बच्चों के लिए आवासीय विद्यालय बनाया जाएगा. मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत ने कहा कि इस विद्यालय में आधुनिक शिक्षा तकनीक की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी. कोशिश की जा रही है कि अगले शैक्षणिक वर्ष तक यह विद्यालय बनकर तैयार हो जाए. ताकि इसमें नये शैक्षणिक वर्ष से कक्षाएं प्रारम्भ की जा सकें.

इस अवसर पर हंस फाउण्डेशन के सहयोग से प्रदेश में आंगनबाड़ी केन्द्र बनाने पर भी चर्चा की गई. बैठक में मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह, अपर मुख्य सचिव ओमप्रकाश, प्रमुख सचिव मनीषा पंवार, सचिव अमित नेगी, नितेश झा और सौजन्या उपस्थित थे.

(संवाद 365/डेस्क)

यह खबर भी पढ़ें-विवादों के चैंपियन को बीजेपी ने 6 साल के लिए निकाला

 

39483

You may also like