हापुड़: कुख्यात बदमाश आशु जाट गिरफ्तार, लम्बे समय से था फरार

September 9, 2020 | samvaad365

हापुड़: हापुड़ पुलिस ने मिर्ची गैंग के सरगना ढाई लाख के कुख्यात बदमाश आशु जाट को गिरफ्तार किया है जिसका खुलासा हापुड़ एसपी संजीव सुमन ने प्रेसवार्ता कर किया है बताया जा रहा है की ढ़ाई लाख का कुख्यात इनामी बदमाश आशु जाट हापुड़ में दो बीजेपी नेताओ और नोएडा के चर्चित गौरव चंदेल हत्याकांड में मुख्यारोपी था जोकि लम्बे समय से यूपी से फरार होकर मुंबई में छिपा बैठा था जिसकी सूचना पर हापुड़ पुलिस मुंबई पहुंच गयी और मुंबई पुलिस की सहायता से हापुड़ पुलिस ने मिर्ची गैंग के ढाई लाख के इनामी बदमाश आशु जाट को गिरफ्तार कर लिया।

बताया जा रहा है की देर रात जब पुलिस आशु जाट को लेकर हापुड़ ला रही थी तो ढाई लाख के इनामी बदमाश आशु जाट ने निजामपुर के नजदीक पहुँच कर टॉयलेट के बहाने से एक सिपाही की पिस्टल छीनकर भागने की कोशिश भी की थी लेकिन पुलिस ने आशु जाट के मंसूबो पर पानी फेर दिया और आशु जाट को भागने में कामयाब नही होने दिया। वहीं पुलिस पकड़े गए बदमाश आशु जाट से पूछताछ करने में लगी हुई है जिससे इसके द्वारा ओर कितने अपराध किये गए है जिसका खुलासा भी हो सके और इसके गैंग में कितने ओर बदमाश है जो अभी पुलिस की पहुँच से दूर है गिरफ्तार दुर्दांत पश्चिमी उत्तर प्रदेश का बदमाश आशु जाट पर गौतमबुध नगर, गाजियाबाद, मेरठ, बुलंदशहर, अमरोहा, हापुड़ सहित अन्य राज्यों के कई जनपदों में भी मुकदमे दर्ज हैं हापुड़ जनपद में भी यह बदमाश दो बीजेपी नेता की हत्या के मामले में करीब डेढ़ वर्ष से फरार चल रहा था जिसकी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही थी जिस पर पुलिस महानिरीक्षक ने ढाई लाख का इनाम भी घोषित किया हुआ था इस आरोपी की गिरफ्तारी के बाद और भी न जाने कितने ऐसे मामले हैं जो खुलकर सामने आ सकते हैं यह तो पुलिस पूछताछ के बाद ही पता चल पाएगा।

यह खबर भी पढ़ें-कार्यकर्ता ही भाजपा संगठन की रीढ़ है- आचार्य ममगाईं

संवाद365/आरिफ कस्सर 

54068

You may also like