हरदोईः आईजी एसके भगत ने ली समीक्षा बैठक

October 30, 2019 | samvaad365

हरदोई के नोडल अधिकारी आईजी एसके भगत अपने दो दिवसीय समीक्षा बैठक व जिले की गतिविधियों पर जानकारी जुटाने हरदोई पहुंचे. यहां पुलिस लाइन सभागार में नोडल अधिकारी आईजी ने जिला अधिकारी, एसपी के साथ जिला स्तरीय विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की और जानकारी जुटाई व शासन की मंशा से भी अवगत कराया.

पत्रकारों से वार्ता के दौरान आईजी ने कहाकि राम मंदिर को लेकर सुप्रीम कोर्ट के आने वाले फैसले के लिए वह और सभी जिला प्रशासन सजग है. फैसले के लिए सभी प्रकार की तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया है. साथ ही उन्होंने कहा कि राम मंदिर पर जो फैसला सुप्रीम कोर्ट का आएगा उसका अनुपालन कराना उनका दायित्व है और इसको लेकर सभी पुलिस व जिला प्रशासन सजग है.

कमलेश तिवारी हत्याकांड पर आईजी ने कहा कि हत्याकांड के बाद सभी प्रकार के विन्दुओं पर जांच करके कार्यवाई हुई. उन्होंने कहा कि पूरे मामले में साक्ष्यों के आधार पर कार्यवाई की गई और विवेचना की गई की जा रही है.

(संवाद 365/लवी खान )

यह खबर भी पढ़ें-हरिद्वारः डाॅ निशंक ने ली दिशा समिति की बैठक

43007

You may also like